Menu
blogid : 7629 postid : 1103433

सचमुच हवा पर चलने का अनुभव देता है जमीन से 180 मीटर ऊंचा यह कांच का पुल

हवा पर चलने की ख्वाहिश को आप स्वप्नलोक की बाते कहेंगे लेकिन यह पुल आपको सचमुच हवा पर चलने का अनुभव दे सकती है वह भी जमीन से 180 मीटर ऊपर चारों तरफ पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के बीच. अगर यह पढ़कर आप के भीतर भी इस 300 मीटर लंबी पुल के ऊपर चलने की  इच्छा जाग रही है तो जरा संभल कर…


gl fst


इस पुल का नाम है हाओहन किआओ जिसका मतलब होता है बहादुर आदमी का पुल. सचमुच यह पुल कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. चीन के शीनीउझाई नेशनल जिओलॉजिकल पार्क में स्थित यह पुल पारदर्शी कांच का बनी है.


Read: अद्भुत नजारा: नदी के ऊपर नदी जिस पर चलता है पानी का जहाज


इस पर चलते हुए आपको आभास होगा कि आप बिना किसी आधार पर चल रहे हैं. क्योंकि नीचे देखने पर आप पुल के आर-पार देख पाएंगे.




कांच की इस पुल पर चलते हुए मन में यह भी आशंका रहती है कि यह पुल कभी भी टूट सकती है लेकिन घबराइए नहीं. इस पुल का आधार 24 मिलीमीटर मोटे अत्यधिक मजबूत शीशे की चादर से बना है.


gl 5


चीन के हुनान प्रांत में स्थित यह पुल पहले लकड़ी की बनी हुई थी. साल 2014 में नेशनल पार्क प्रशासन ने इसके एक हिस्से को शीशे का बनाया.


gl 2


बाद में इस पूरे पुल को शीशे का बना दिया गया. इस पुल पर जाने वाले शैलानी कभी-कभी खौफ के मारे घुटने के बल बैठ जाते हैं तो कभी एक किनारे सिमट जाते हैं.




कुछ ऐसे भी साहसी सैलानी पहुंचते हैं जो इस पुल पर बैठ कर सेल्फियां खींचने की हिम्मत जुटा पाते हैं और इस आभासी खतरे का आनंद लेते हैं.


gl last


बहरहाल इस पुल को बनाने वाले श्रमिकों ने भी इसे बनाने में कम खतरा नहीं उठाया है. यह बात आप ऊपर की तस्वीर को देख बखूबी समझ सकते हैं. Next…


Read more:

बिल्डिंग को चीर कर बनाया फ्लाइओवर!!

61 साल से इस होटल को इंतजार है अपने एक ग्राहक का

सब तमाशा देखते रहे लेकिन इस पुलिसवाले ने 20 फुट ऊंचे ब्रिज से लगा दी छलांग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh