Menu
blogid : 7629 postid : 885012

रोज एक किलो रेत खा जाती है 93 साल की ये महिला

आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को मिट्टी आदि खाने की इच्छा जाग जाती है, जो संतान उत्पत्ति के बाद समाप्त हो जाती है. लेकिन उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कजरी नूरपुर में रहने वाली 92 साल की सुदामा देवी को गर्भावस्था के दौरान रेत खाने की जो लत लगी वो आज तक नहीं छूटी.


10image



सुदामा देवी ने पहली बार रेत तब खाया जब वह 10 साल की थीं, उस समय उन्होंने अपनी सहेली के साथ रेत खाने की शर्त लगाई थी. सुदामा देवी कहती हैं जब वह बच्ची थीं तब उन्हें रेत खाना अच्छा लगता था. धीरे-धीरे यह दिनचर्या आहार में तबदील हो गया. आज वह दिन में तीन से चार बार एक किलो रेत खा लेती हैं.


प्रकृति का अजूबा……इस जगह खिलती है महिला के आकार की फूल


जब सुदामा 13 साल की हुईं तब उनका विवाह कृष्ण कुमार से हुआ जिनसे उन्हें दस बच्चे हुए. इनमें से शुरुआती पांच की प्रसव के दौरान मौत हो गई. फिलहाल उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं. पूरा परिवार मजदूरी से गुजर बसर करता है.


परिवार के सदस्य ही देते रहे रेत

वैसे परिवार में कोई भी सदस्य सुदामा देवी की तरह रेत नहीं खाता लेकिन उनके लिए रेत की व्यवस्था जरूर कर देता था. सुदामा देवी की माने तो शादी से पहले पिता और भाई उनके लिए रेत की व्यवस्था कर देते थे. वहीं शादी के बाद यही काम उनके लिए पति करने लगे. इतना ही नहीं पहले वह घटिया घाट की गंगा से रेत भरकर ले आती थीं. बाद में गांव के लोग भी उनके लिए उपहार में रेत लाने लगे.


sudama devi



खाने में रेत

सुदामा देवी बताती हैं कि लल्लन जब गर्भ में था, तभी अचानक घर की भट्टी में दहक रही रेत को खाने का मन हुआ. शुरूआत आधा किलो से हुई, जो आज एक-डेढ़ किलो तक पहुंच गई है. वह बताती हैं कि रेत न मिलने पर कुछ खाने का मन ही नहीं होता. वैसे सुदामा रेत खाने के साथ ही भोजन में तीन मोटी-मोटी रोटियां भी लेती हैं.


इंटरनेट पर हुआ प्यार, लुट गये 8 करोड़ रुपए



sudama devi02

नहीं हुआ कभी पेट में दर्द

फिल्म ‘पीकू’ में 70 साल के अमिताभ का किरदार अपनी बीमारी को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित रहता है. खासकर अपने पेट के लिए, सुबह का नाश्ता हो या फिर डिनर टेबल की बातचीत, विषय हमेशा पेट, कब्ज और मोशन ही रहता है. लेकिन इतने सालों से रेत खाने वाली सुदामा देवी को इस तरह की कोई समस्या नहीं है. उन्हें कभी भी पेट दर्द अथवा किसी बीमारी को लेकर डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ा. बताया जाता है कि रेत का स्वाद उनको दाल-चावल जैसा स्वादिष्ट लगता है. स्थानीय नागरीक के अनुसार सुदामा देवी शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनकी जांच करने वाले डॉक्टर का मानना है कि इस उम्र में भी सुदामा देवी का सेहत बहुत ही अच्छा है. वह किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं है...Next


Read more:

अपनी जीभ से आंखों को छू लेती है यह महिला

शर्मनाक: महिला की जान बचाने की बजाए मोबाइल से उसकी तस्वीरें खींचते रहे ये युवा

बीएमडब्ल्यू कार खरीदने के लिए इतना कैश लेकर पहुंची ये महिला, दंग रह गए कर्मचारी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh