Menu
blogid : 7629 postid : 994

विज्ञान के सिद्धांत को नकारती यह सड़क क्या वाकई दैवीय चमत्कार है !! anti-gravity road in Gujarat

विचारशील और व्यवहारिक मानसिकता वाले लोग जिन अविश्वसनीय घटनाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखते हैं वहीं दूसरी ओर पारलौकिक ताकतों पर विश्वास करने वालों के लिए वो सभी घटनाएं किसी शक्ति या चमत्कार की ही देन होती हैं.


विभिन्नताओं से भरा भारत एक ऐसा विचित्र देश है, जहां की मान्यताएं और परंपराएं हमेशा से ही हैरान कर देने वाली रही हैं. भले ही भारत अब वैज्ञानिक प्रगति और उन्नति से अछूता नहीं है लेकिन आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो वैज्ञानिक पहलू को दरकिनार कर पारलौकिक ताकतों पर विश्वास रखते हैं.


भारतीय लोगों की इस मानसिकता का सबसे ज्वलंत उदाहरण गुजरात की एक सड़क है. यह सड़क देखने में जितनी साधारण है उसकी विशेषता उतनी ही अजीब और हैरान कर देने वाली है. सौराष्ट्र के अमरेली जिले में स्थित तुलसीध्याम मंदिर से गुजरने वाली हाइवे सड़क की खासियत यह है कि इस पर से गुजरने वाली कोई चीज ढलान से उलटी दिशा में अपने आप चली जाती है. आमतौर पर कोई भी चीज या गाड़ी ढलान से नीचे जाएगी लेकिन इस सड़क पर सब उलटा है, क्योंकि यहां अगर आप पानी भी डालेंगे तो वह नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की ओर चढ़ेगा. इतना ही नहीं बंद गाड़ी भी नीचे ना जाकर ऊपर की ओर जाने लगती है.


इस चमत्कारी सड़क का पता ना तो किसी वैज्ञानिक ने लगाया है और ना ही किसी खोजी दल को इस जगह ही खासियत का पता चला. उल्लेखनीय है कि गुजरात का रहने वाला एक व्यवसायी रतीलालभाई परमार ने इस जगह का एक वीडियो बनाकर सबको हैरान कर दिया. इस हाइवे से गुजरते हुए रतीलाल को बेहद अजीबोगरीब अनुभूतियां होने लगीं. उन्होंने यह महसूस किया कि सड़क का कुछ हिस्सा सामान्य नहीं है. उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं रोकी और यह देखकर हैरान हो गए कि उनकी गाड़ी नीचे जाने के बजाए अपने आप ऊपर की ओर जा रही है.


उन्हें लगा कि यह कोई वहम है इसीलिए उन्होंने पानी और छल्लों को भी वहां गिराया और यह देखकर दंग रह गए कि पानी की धार और छल्ले दोनों ही गुरुत्वाकर्षण के नियम को झुठला कर ऊपर की ओर चढ़ रहे हैं. लेकिन यह सब उस पूरी सड़क पर नहीं बल्कि सड़क के कुछ हिस्से पर ही होता है.


मंदिर के पास होने की वजह से अधिकांश स्थानीय लोग यह मान रहे हैं कि यह ईश्वरीय और पारलौकिक शक्ति का एक अन्य उदाहरण है, जिसके कारणों को समझ पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है. जबकि विज्ञान इसे एंटी-ग्रैविटी रोड के नाम से पहचान दे रहा है.


रतनभाई ने सभी प्रयोगों की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल दी. 18 जनवरी को डाली गई इस वीडियो को अब तक 10,000 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh