
Posted On: 7 Jul, 2016 Others में
1490 Posts
1294 Comments
अक्सर आपने सुना होगा कुत्ते सबसे ज्यादा वफादार और भरोसेमंद साथी होते हैं. वह अपने मालिक को इंसानों से भी ज्यादा प्यार करते हैं. और शायद इसी वजह से इंसानों ने कुत्तों पर भरोसा दिखाते हुए उनके दम पर ही एक पब खोल दिया है जिसकी पूरी देखरेख कुत्ते करते हैं.
जब भी आप किसी रेस्तरां या फिर पब में जाते हैं, तो खातिरदारी के लिए कई लोग आते हैं, लेकिन लंदन के इस पब में ऐसा नही है. दरअसल हाल ही में लंदन में ऐसा पब खुला है जहां पर इंसान नहीं बल्कि कुत्ते वेटर हैं और वह मेहमानों का पूरा ख्याल रखते हैं.
Read: ब्राह्मण से अपमानित होने पर कुत्ते ने श्रीराम से मांगा ये विचित्र न्याय
लंदन का बार ‘D Alsace-tian’ पूरी तरह से कुत्तों की देखरेख में चलता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह इतना बड़ा काम कैसे करते होंगे? आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है. उन्हें इस काम के लिए कई सालों तक अच्छी तरह से ट्रेन किया जाता है, ताकि वह कोई गलती ना करें. साथ ही उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है.
जब भी कुत्ते ग्रहकों के लिए बीयर लेकर जाते हैं, तो वह एक स्पेशल पट्टे से बंधे होते हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित होता है. उसमें बीयर की बोतल को लटका दिया जाता है ताकि वह गिरे ना. कुत्ते यह काम संयोजित तरीके से करते हैं ताकि किसी को कोई हानि ना हो…Next
Read More:
वैज्ञानिकों का मानना है, पेशेवर पायलटों को पछाड़ कर अब कुत्ते उड़ाएंगे हवाई जहाज!
Rate this Article: