Menu
blogid : 7629 postid : 1113188

अमेरिका में ‘जाकिस्तान’ नाम से अपना अलग देश बना रहा है यह व्यक्ति

संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी क्षेत्र में एक अलग राष्ट्र बन रहा है. एक ऐसा राष्ट्र जिसके पास अपना राष्ट्रीय झंडा है. इस राष्ट्र की रक्षा के लिए रोबोट रूपी सुरक्षाकर्मी हैं. इसमें प्रवेश और निकास के लिए आधिकारिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, यह पढ़कर आप हैरत की सीमा में प्रवेश कर जाएंगे कि यह सबकुछ एक व्यक्ति की इच्छाओं के कारण हो रहा है. न्यूयॉर्क का यह आदमी उटाह के 4 एकड़ भूमि पर अपना संप्रभु राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहा है.


istanRepublic of zaq


ज़ैक लैंड्सबर्ग नामक इस शख़्स ने बॉक्स एल्डर काउंटी में करीब एक दशक पहले यह भूमि ऑनलाइन खरीदी थी. उनका उद्देश्य इसे एक संप्रभु राष्ट्र के बतौर विकसित करना था. अपने उद्देशय के फलीभूत होने की सम्भावना से वो इंकार करते हैं लेकिन इसके साथ ही वो अपनी कोशिश नहीं छोड़ते. लैंड्सबर्ग के इस भूमि को रिपब्लिक ऑफ जाकिस्तान का नाम देते हैं. वह स्वयं को इस राष्ट्र के राष्ट्रपति मानते हैं. चार एकड़ की यह भूमि नजदीकी शहर से 96 किलोमीटर की दूरी पर है. रिपब्लिक ऑफ जाकिस्तान की नजदीकी सड़क उससे 24 किलोमीटर की दूरी पर है.


Read: अगर ऐसा हुआ तो 2025 तक पानी की एक बूंद के लिए हर कोई तरसेगा



जाकिस्तान की सीमा की सुरक्षा के लिए पैट्रोल गेट बने हैं, आपूर्ति के लिए एक बंकर और यहाँ तक की आधिकारिक पासपोर्ट तक की व्यवस्था है. सीमा में प्रवेश और उससे निकास के समय पासपोर्ट पर मोहर लगाने का प्रावधान है. लैंड्सबर्ग एक कला परियोजना के रूप में इसका विकास करना चाहते हैं. वो यह देखना चाहते हैं कि अपने अधिकार वाली इस भूमि की सीमाओं का वो कितने दूर तक विस्तार कर सकते हैं. अपनी भूमि के लिए काउंटी को कर अदा करने वाले लैंड्सबर्ग ने इसका ध्येय वाक्य समथिंग फ्रॉम नथिंग रखा है.Next….



Read more:

एक बार स्पर्म डोनेट कर चीन के युवा कमा रहें हैं 51,492 रुपए…जानें भारत में क्या है दाम

शादी के तीन दिनों तक नहीं जाते यहां के दूल्हा-दुल्हन शौचालय!

झोपड़ी नहीं होटल है ये, जानिए क्या है सुविधाएं



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh