Menu
blogid : 7629 postid : 1315833

ये है दुनिया का पहला शख्स जिसने एक पूरा देश ही बेच डाला! कोर्ट ने नहीं माना कोई गुनाह

ये तो आपने सुना होगा कि नटवरलाल नाम के शख्स ने किसी को एक बार दुनिया का सबसे खूबसूरत कहे जाने वाले ताजमहल को बेच दिया था. इसकी एक झलक एक बॉलीवुड की फिल्म ‘बंटी बबली’ में भी देखने को मिली थी. लेकिन नटवरलाल से भी बड़े एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने एक पूरा देश बेच दिया था. जी हां, ये कहानी सदियों पुरानी है जिसे आज हम आपको रूबरू करवाएंगे.


cover


ब्रिटिश सिपाही ने बनाया काल्पनिक देश

ब्रिटिश सिपाही ग्रेगर मैकग्रेगर ने एक बार एक ऐसे देश को बेच दिया जिसका नाम और पता नहीं था, मतलब वो अस्तित्व में ही नहीं था. 1820 में ब्रिटिश सैनिक दक्षिण अमेरिका में युद्ध खत्म होने के बाद जब ग्रेगर अपने घर लौटा तो उसने वहां के लोगों को एक नए देश की मनमानी कहानी सुनाई.


काल्पनिक देश की अनोखी कहानी

ग्रेगर ने वहां के लोगों को उस देश की खूबसूरती अपने शब्दों के द्वारा बयान किया और कहा कि वहां पर बहुत सोना पाया जाता है. ग्रेगर ने लोगों को कहा इस देश में हर वो चीज है जो हम चाहते हैं, बस जरूरत है कि हम वहां जाकर उसे विकसित करें. लोगों के इसी विश्वास पर ग्रेगर ने अपने इस काल्पनिक देश की नींव रखी. ग्रेगर ने इस काल्पनिक देश का नाम पोयास (Poyais) रखा.



gregor-



छपवाए नकली नोट और बनवाए 7 जहाज

ग्रेगर द्वारा बताया देश बेहद आर्कषक लग रहा था, ऐसे में वहां के लोगों ने उस देश में अपना पैसा लगाने के बारे में सोचा. लोगों को इस अनोखे देश में इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षित करने के लिए ग्रेगर ने ब्रोशर छपवाए और पेपरों में इंटरव्यू दिए. ग्रेगर ने इस काल्पनिक कहानी को और अद्भुत बनाने के लिए नकली नोटों की छपाई करवाई और 7 ऐसे जहाज तैयार करवाये, जो लोगों को इस काल्पनिक देश की यात्रा पर ले जाने वाले थे. यात्रा पर ले जाने से पहले ही उसने इस देश में लोगों को जमीन बेच कर 200,000 डॉलर कमा लिए.


gregor-m1



एक काल्पनिक देश में गए 250 लोग

पोयास नाम के देश को ढूंढ़ने के लिए निकले, उससे पहले ही ग्रेगर भागकर फ्रांस चला गया. इस देश की यात्रा पर करीब 250 लोग गए थे, इस देश की सच्चाई जब सामने आई तो कुछ लोगों की मौत हो गई तो वहीं कुछ बच निकले.


geo


कोर्ट ने निर्दोश माना

ग्रेगर ने यही कहानी दोबारा फ्रांस के लोगों को सुनाई, लेकिन वहां के लोगों ने जब इसकी जानकारी हासिल की तो उन्हें कुछ नहीं मिला जिसके बाद ग्रेगर पर केस चला और उसे जेल भेज दिया गया, हैरानी की बात तो ये है कि उसने इस मुकद्दमे के खिलाफ उच्च कोर्ट में अपील की, जहां उसे सभी आरोपों से रिहा कर दिया गया…Next


Read More:

भारत के इस गांव में छोटे से कारोबार से होता है 400 करोड़ का व्यापार

84 साल पहले ऐसा दिखता था कनॉट प्लेस, आज कभी भी ढह सकती हैं 900 इमारतें!

1500 लोगों की इस जगह को लेने लिए दो देशों में छिड़ी जंग, यहां हर आदमी एक दिन में कमाता है 16 हजार

भारत के इस गांव में छोटे से कारोबार से होता है 400 करोड़ का व्यापार

84 साल पहले ऐसा दिखता था कनॉट प्लेस, आज कभी भी ढह सकती हैं 900 इमारतें!

1500 लोगों की इस जगह को लेने लिए दो देशों में छिड़ी जंग, यहां हर आदमी एक दिन में कमाता है 16 हजार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh