Menu
blogid : 7629 postid : 1123013

डिलीवरी करवाने में कैब ड्राइवर ने की मदद, मां बनी महिला ने इस तरह किया शुक्रिया अदा

किस्मत कब किसी को अर्श से फर्श और फर्श से अर्श ला खड़ा करे ये कोई नहीं कह सकता. कुछ समय पहले जिसके नाम की चारों ओर किरकिरी हुई थी वो नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एप बेस्ड कैब सर्विस उबर कैब की, कुछ समय पहले एक कैब ड्राइवर की शर्मनाक हरकत के चलते चौतरफा आलोचना झेलने वाली उबर को इन दिनों अपने ड्राइवर की दरियादिली के कारण प्रोत्साहन और वाह-वाही मिल रही है. दरअसल सफदरजंग जाने के लिए एक गर्भवती महिला ने उबर कैब को हायर किया था. लेकिन अंसल प्लाजा पहुंचते ही बबली नाम की महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.

new born baby

तूफानी रफ्तार से रिवर्स गियर में गाड़ी चलाता है ये ड्राइवर, सरकार से मिली हुई है परमिट


महिला की गंभीर हालत देखते हुए टैक्सी ड्राइवर शाहनवाज खान ने टैक्सी को एक और खड़ा करके दो महिलाओं उस गर्भवती महिला की मदद के लिए बुला लिया. खान ने बिना कोई देरी करते हुए तौलिए और पानी का इंतजाम कर दिया. कुछ देर बाद महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. अपनी खुशी जाहिर करते हुए शाहनवाज कहते हैं कि ‘मैंने जब महिला की बिगड़ती हुई हालत को देखा तो मुझे जो भी सबसे जरूरी लगा मैंने वो कर दिया. मैंने अपनी सीट के पास रखा तौलिया और पीने का पानी जल्दी से उन दोनों महिलाओं को दे दिया. बच्चे के जन्म के बाद मैं तुरंत महिला को सफदरजंग अस्पताल ले गया.’


uber_logo_new_650

ऑटो ड्राइवर द्वारा लिखी किताब पर बनी फिल्म, वेनिस फिल्म फेस्टिवल से मिला न्योता


शहनवाज आगे कहते हैं ‘पहले तो डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन जब मैंने पूरी कहानी सुनाई तो अस्पताल प्रशासन ने महिला का चेकअप किया तथा बच्चे और मां दोनों को स्वस्थ पाया.’ वहीं दूसरी तरफ महिला का कहना है कि ‘सही मायनों में इंसानियत इसी को कहते हैं जहां बिना किसी बात की परवाह किए बगैर जरूरतमंद की मदद की जाती है.’ आगे महिला ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘क्योंकि यह बेबी बॉय उबर कैब में जन्मा है इसलिए इसका नाम भी उबर ही रखूंगी’…Next


Read more :

दिन का ऑटो चालक रात का रॉकस्टार…. म्यूजिक का ऐसा जुनून नहीं देखा होगा आपने

बीएमडब्ल्यू कार खरीदने के लिए इतना कैश लेकर पहुंची ये महिला, दंग रह गए कर्मचारी

मेंढक की वजह से गर्भवती हुई महिला! दिया मेंढक की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh