Menu
blogid : 7629 postid : 862820

ये कैसा चमत्कार!! सालों से यह कुआं हो रहा है ओवरफ्लो जबकि घट रहा है आसपास के कुओं का पानी

सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है झारखंड के पत्थलगड़ामें एक कुंआ ऐसा है जो पिछले 25 सालों से अनवरत ओवरफ्लो हो रहा है. गौरतलब है कि इस कुएं से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अन्य कुएं भी हैं. इनमें 35 से 37 मीटर नीचे पानी है और साल दर साल इनका जल स्तर नीचे ही जा रहा है. लेकिन इस कुंए का जलस्तर कभी कम नहीं हुआ. यह कुआं साल के 365 दिन, 24 घंटे पांच इंच धार के बराबर पानी बाहर फेंकता रहता है.


well


इस कुंए को देखकर कोई भी हैरत में पड़ जाता है, न बिजली का मोटर, न कोई डीजल इंजन फिर भी इस कुंए से पानी बाहर निकलता रहता है. इस चमत्कारिक कुंए के कारण 100 से अधिक किसान परिवार खुशहाल है और चारों ओर हरियाली फैली हुई है. बनवारा और दुंबी गांव की सीमा पर एक खेत में स्थित इस कुंए को लोगों ने जोभिया नाम दे रखा है. दूर-दूर तक के खेतों में इसी पानी से सिंचाई होती है. पालतू जानवरों को पानी पिलाने, नहाने और कपड़े धोने के लिए भी लोग इस कुएं पर आते हैं. जरूरत हो तो घर के लिए भी पानी ले जाते हैं. और इसके लिए उन्हें कुछ खर्च नहीं करना पड़ता.


Read: ये कैसा चमत्कार! लड़की गधी में बदल गई


इस कुंए का निर्माण 1989-90 में हुआ था. अनगड़ा के 59 वर्षीय शिक्षक व किसान खैटू सिंह ने कुएं का निर्माण कराया था. उन्होंने बताया कि जब कुएं की जुड़ाई चल रही थी, नीचे से फव्वारा फूट निकला. तब से पानी निकल रहा है. किसानों ने कुएं से अस्थाई नाली सी बना रखी है, जो खेतों तक गई है.  इससे खेतों की सिंचाई होती है. यहां के करीब 20-30 एकड़ में गेहूं, मटर, मसूर आदि की अच्छी फसलें होती हैं.


Read: चमत्कार! जिस नवजात को मरा जान दफन कर दिया गया वह जिंदा लौटी…लेकिन कैसे?

किसानों का कहना है कि इस कुएं की मरम्मत हो जाए तो किसानों को और लाभ होगा. क्योंकि, कई बार जरूरत न होने पर कुएं का पानी बर्बाद होता रहता है.  जबकि, दूर स्थित खेतों को इसका लाभ नहीं मिलता. Next…


Read more:

चमत्कार या विज्ञान – इस मंदिर की मूर्ति कैसे बढ़ा लेती है अपना आकार

पापियों का संहार करने आए हैं हनुमान! कलियुग में यह चमत्कार आपको हैरान कर देगा

माता ने ही अपनी मूर्ति दी, खुद ही इंजीनियर हायर किया और बनवाया अपना मंदिर. कलियुग में माता के चमत्कार की एक अविश्वसनीय कहानी



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh