Menu
blogid : 7629 postid : 747626

जिन्दा लोगों को पत्थर बना दिया, जानिए कैसे बनी एक आर्टिस्ट की ये अद्भुत पेंटिंग

जो कहते हैं आर्टिस्ट पत्थर में भी जान फूंक सकते हैं उन्हें इसमें एक और चीज जोड़नी होगी और वह यह कि आर्टिस्ट पत्थर में जान फूंकने के साथ-साथ जिंदा लोगों को खूबसूरत पत्थर भी बना सकते हैं. ऐसी सजीव पेंटिंग को आप जरूर ड्राइंग रूम में सजाकर रखना चाहेंगे, चलने और बोलने वाली पेंटिंग बताकर दीवारों पर टांगना चाहेंगे. फोटोग्राफर एलेक्जेंडर खोख्लोव और मेकअप आर्टिस्ट वेरोनिका एर्शोवा ने ऐसी सी एक पेंटिंग को संभव कर दिखाया है. इनकी ये जिंदा कलाकृतियां आपका मन मोह लेंगी लेकिन आप चाहकर भी इन्हें अपने ड्राइंग रूम में सजाकर नहीं सकते क्योंकि जिंदा जीव एक जगह टिककर नहीं रह सकते.


Makup Art



Makeup Magic




Read More: आप तो आइपीएल देखने में मस्त हैं, कभी सोचा है ऐसे में आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड आपके पीठ पीछे क्या कर रही होंगी?





तस्वीरों में दिख रही औरतें जिंदा हैं लेकिन औरतें कम और पेंटिंग ज्यादा हैं. एक औरत के मेकअप के जितने रूप देखे होंगे उससे एकदम अलग हैं ये कलाकृतियां, सॉरी ये कलाकृतियां औरतें हैं. अगर इन्हें जिंदा पेंटिंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा.



an amazing makup art


Read More: हम आपके सामने गर्ल्स सीक्रेट खोल देते हैं फिर आप ही तय कीजिए कौन ज्यादा मजे करता है, को-एड स्कूल की लड़कियां या गर्ल्स स्कूल की….



Model in Makeup



amazing makup

Read More: क्रूरता की सारी हदें पार कर वह खुद को पिशाच समझने लगा था


Many faces in one

magical makeup

Read More: इसे नर्क का दरवाजा कहा जाता है, जानिए धरती पर नर्क का दरवाजा खुलने की एक खौफनाक हकीकत

Alien made



2013 में भी वेरोनिका और अलेक्जेंडर ने मिलकर ऐसे ही कुछ मेकअप आर्ट पीस तैयार किए थे जिसका नाम उन्होंने दिया था ‘वीयर्ड ब्यूटी (Weird Beauty)’. उस मेकअप की खूबी थी कि मेकअप के लिए सिर्फ काला और सफेद दो रंग ही यूज किए गए थे. लेकिन इन दो रंगों ने एक लड़की को बोलती तस्वीरों में कुछ ऐसा बदला कि देखने वाले भी एक पल के लिए भ्रम में आ जाते हैं यह मेकअप का कमाल है या सचमुच का कोई सामान:



Read More: इस भयंकर रोग से पीड़ित पूरी दुनिया में केवल नौ लोग हैं, सावधान हो जाएं इससे पहले यह आपको शिकार बनाए



amazing makup art





two faces in one

Women in magical makeup art

amazing makeup





इसलिए अब जो मेकअप को सिर्फ खर्च का साधन मानते हैं उन्हें अपनी सोच बदलनी होगी कि मेकअप भी एक आर्ट है और सजने वाली औरतें खुद को कम न समझें, किसी आर्टिस्ट का जिंदा कैनवास हैं आप.



Read More:

दुनिया को अपना खूनी और वहशी करामात दिखाने को आतुर थे डेविल, जानिए कैसे रोका दुनियाभर के देशों ने मिलकर इसे

ब्रह्मचारी नारद की साठ पत्नियां थीं! जानिए भोग-विलास में लिप्त नारद से क्यों हुए थे ब्रह्मा जी नाराज

कौन है इंसान की शक्ल में पैदा होने वाला यह विचित्र प्राणी? जानिए वीडियो के जरिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh