Menu
blogid : 7629 postid : 1113126

भीमकाय अंतरिक्ष यान की तरह है फोन बनाने वाले इस कंपनी का ऑफिस, हैरान करने वाली हैं खूबियां

एप्पल एक ऐसी कंपनी है जो अंत तक रहस्य बनाए रखने में विश्वास करती है. चाहे यह रहस्य उसके किसी नए उत्पाद के बारे में हो या फिर उसके नए ऑफिस के बारे में. कैलफोर्निया में बन रहे एप्पल का नया ऑफिस अभी अपने निर्माण के चरण में है. माना जा रहा है कि यह ऑफिस निर्मित होने के बाद विश्व के सबसे बेहतरीन ऑफिस में से एक होगा. बहरहाल इस निर्माणाधीन ऑफिस के कुछ ड्रोन फुटेज सामने आएं हैं जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि इस नए ऑफिस का डिजाइन किसी भीमकाय स्पेसशिप की तरह है.


apple 1


यह गोलाकार बिल्डिंग 2016 के अंत तक बन जाएगी.  इस बिल्डिंग की खूबियां सचमुच हैरान करने वाली हैं. इस बिल्डिंग में एप्पल के 13,000 कर्मचारी काम कर सकेंगे. इसके चारो ओर एक जॉगिंग और साइकलिंग के लिए ट्रैक बनाए जाएंगे. हर समय यहां 1000 अधिक साइकिल रखे रहेंगे जिसे कर्मचारी कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


Read: आग उगलती है यह बिल्डिंग, पिघल गई पास खड़ी एक कार


शीशे से हर तरफ से ढकी अंतरिक्ष यान सरीखी इस बिल्डिंग में 1000 सीटों का एक ऑडिटोरियम होगा. जिम के साथ इसमें 3 लाख स्कायर फिट का रिसर्च स्पेस भी है. एप्पल के इस  नए ऑफिस के इर्द-गिर्द आपको कहीं भी कारे नहीं दिखाई देंगी, क्योंकि सारी कारे अंडरग्राउंड पार्किंग में खड़ी होंगी. यानी इस स्थान का 80 प्रतिशत क्षेत्र पेड़ों से भरा रहेगा. इससे पहले यह स्थान हेवलेट पैकर्ड के स्वामित्व में था. फिलहाल यह पूरा क्षेत्र डामर से भरा हुआ है.


apple 2


इस पूरे ऑफिस की उर्जा की जरूरत प्राकृतिक गैस द्वारा पूरी होगी और केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही क्षेत्रीय उर्जा ग्रिड का प्रयोग किया जाएगा. शीशे से बनी पूरी संरचना में सोलर पैनल भी फिट किए जाएंगे.


apple 3



गोलाकार चारमंजिला इस इमारत की परिधी एक मील की है और इस पूरे संरचना की चौड़ाई एक मील के तिहाई के बराबर है. यह पूरी बिल्डिंग इको फ्रेंडली है जो साल के 70  प्रतिशत हिस्से में एयर कंडिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. जहां प्राकृतिक रौशनी नहीं पहुंच पाएगी वहां कम उर्जा वाले एलईडी लैंप यूज किए जाएंगे. परिसर के अंदर ही रिसाईकलिंग की व्यवस्था होगी. Next…


Read more:

बिल्डिंग के छत पर बिजनेसमैन ने खड़ा किया पहाड़

आत्महत्या के लिए प्रेरित करती है ये इमारत, जानिए क्या है बिल्डिंग का रहस्य और क्यों लोग यहां मरने आते हैं

इन ऐतिहासिक इमारतों के पीछे छिपा है भारतीय गौरव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh