Menu
blogid : 7629 postid : 988997

11 किलो सोने के साथ गोल्डन बाबा बनते हैं काँवड़िया

सावन के महीने में काँवड़ लेकर शिव के दर्शन के लिये जाते काँवड़ियों को देखना आम है. काँवड़िये बाबा भोले के दर्शन के लिये कई किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं. कुछ पैदल, कुछ गाड़ियों से, कुछ अकेले, कुछ परिवार के साथ और कुछ समूहों में. काँवड़ियों के जत्थे को जाते देखना एक अलग दृश्य पैदा करता है.


Golden Baba 1

एक ओर जहाँ काँवड़िये जाने-अनजाने भोलेनाथ के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो इन जत्थों के बीच बेवजह विशिष्ट होने का आभास देते दिखायी देते हैं. गोल्डन बाबा का नाम धारण किये यह व्यक्ति अपने शरीर पर 11 किलो स्वर्ण धारण किये काँवड़ियों के बीच चलते हैं.


Read: पति-पत्नी के वियोग का कारण बनता है इस मंदिर में माता का दर्शन



उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में स्वर्ण धारण किये इस व्यक्ति की सुरक्षा के लिये 25 सुरक्षाकर्मियों का एक दस्ता भी चलता है. अपने आप को भोलेनाथ का भक्त बताने वाले इस व्यक्ति का मत है कि इन स्वर्ण आभूषणों में उसके इष्ट देवता का निवास है. स्वयं को शिव भक्त कहने वाले इस व्यक्ति की यह स्वीकारोक्ति भी समझ से परे प्रतीत होती है कि वो इस सोने की कीमत से अनजान हैं.


Golden baba


सच्चाई जो भी हो भोलेनाथ 11 किलो सोने और 25 सुरक्षाकर्मियों के साथ चलने वाले अपनी भक्ति के इस दावेदार पर प्रसन्न तो जरूर होंगे!Next…..


Read more:

क्यों भेजा था गुड्डू-रंगीला को माता ने ईमेल, जानने के लिए क्लिक करें

विवादों से नाता है राधे माँ का, उनके भक्त है ये सितारे

नौ नहीं पंद्रह दिनों तक की जाती है इस मंदिर में माँ देवी की उपासना


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh