Menu
blogid : 7629 postid : 722869

पैने नाखून और जानलेवा दांतों से वह अपने शिकार की रूह तक एक ही झटके में बाहर निकाल देता है

वह अपने शिकार का तब तक पीछा करता है जब तक कि वह उसकी एक-एक सांस उसके शरीर से बाहर ना निकाल दे. पैने नाखून और जानलेवा दांतों से वह अपने शिकार की रूह को एक ही झटके में बाहर निकाल देता है. बच्चे इसे जंगल का राजा कहते हैं लेकिन खुद को वह किसी यमराज से कम नहीं समझता. शेर के पंजे से बचकर निकलना मुमकिन नहीं है और जो भी यह कोशिश करता है उसकी आत्मा को शरीर छोड़कर जाना पड़ता है. फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर, सभी को उसके हुक्म, उसकी भूख के आगे घुटने टेकने पड़ते हैं. उसका शिकार किसी के हाथ नहीं लग सकता और अपनी भूख मिटाने के लिए वह किसी को भी मार गिरा सकता है.




कुछ ऐसी ही तस्वीरें हम आपके सामने पेश कर रहे हैं जिसमें शेर अपने शिकार को दूसरे का निवाला बनने से बचा रहा है:


क्या पता आपके घर में भी वो अपना आशियाना तलाश रहे हों!!



केन्या स्थित मासी मारा नेचर रिजर्व में खिंची गई इस तस्वीर में मगरमच्छों से भरे तालाब में एक खूंखार शेर मरे हुए गैंडे को अपना शिकार बनाने के लिए दांव खेल रहा है.



wild life



सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले एक आइटी प्रोफेशनल रिचर्ड च्यू जब अपने परिवार के साथ केन्याके नेचर रिजर्व में घूमने निकले तो उन्होंने यह बेहद खौफनाक दृश्य अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया.



lion


अंधेरी दुनिया की काली शक्तियां इंसानी सोहबत के लिए तरसती हैं


पेशे से आइटी प्रोफेशनल रिचर्ड को फोटोग्राफी का बहुत शौक है और वाइल्ड फोटोग्राफी के लिए वह विश्व के कई देशों का भ्रमण कर चुके हैं.



fighting lion



इस तस्वीर को देखकर आप यह समझ सकते हैं कि एक भूखा शेर किस हद तक गुजर सकता है.



wild life



Read More:

हर रात नरभक्षियों के साथ क्यों गुजारता है ये परिवार

आखिर क्या है ‘डेविल बेबी’ की हकीकत, यह वीडियो देखकर आप बेहतर जान पाएंगे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh