Menu
blogid : 7629 postid : 1226710

17 करोड़ का खाना, 166 करोड़ का हार और 365 रानियां, ये है भारत का अमीर राजा

देश-विदेश में ‘पटियाला पैग’ को मशहूर करने वाले पटियाला रियासत के महाराजा भूपिंदर सिंह अपने एक खास और अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे. वह अपना जीवन बहुत ही खास और अलग तरीके से जीत थे. आइए जानते हैं कैसे थी राजा की लाइफ?


Maharaja cover



करोड़ों का था डिनर सेट

महाराजा भूपिंदर सिंह जिस थाली में खाना खाते थे उसकी कीमत करीब 17 करोड़ के पास थी. खास बात यह थी कि उनके बर्तनों पर चांदी और सोने की परत चढ़ी हुई है. राजा का यह डिनर सेट लंदन की कंपनी गोल्डस्मिथ्स एंड सिल्वरस्मिथ्स ने तैयार किया था.


dinner

खुद का एयर विमान रखते थे राजा

भूपिंदर सिंह के खुद के करीब तीन एअरक्राफ्ट थे. वह भारत के सबसे पहले व्यक्ति थे, जिनके पास अपने हवाई जहाज थे. उन्होंने एयरप्लेन खरीदने से पहले चीफ इंजीनियर को स्पॉट स्टडी करने के लिए यूरोप भी भेजा. उसके बाद विमान खरीदा था.


mahara


166 करोड़ का डॉयमंड नेकलेस

राजा भूपिंदर सिंह के पास 2930 हीरो वाला नेकलेस था, जिसमें दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा जड़ा था. इस नेकलेस का वजन लगभग एक हजार कैरेट था. इस नेकलेस की कुल कीमत 166 करोड़ थी. आजादी के बाद यह नेकलेस चोरी हो गया था.

maharajajaha


Read: दुनिया की सबसे महंगी कार से भारतीय राजा ने उठवाया कचरा, लिया अपने अपमान का बदल


करीब 44 कारों के थे मालिक

भूपिंदर सिंह के पास करीब 44 कारें थी और सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने इन कारों को अपने तरीके से तैयार करवाई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पास करीब 20 रोल्स रॉयस भी थी.


Cars


365 रानियां थी राजा की

इतिहासकारों के मुताबिक महाराजा भूपिंदर सिंह की 10 अधिकृत रानियों के समेत कुल 365 रानियां थीं.

rani

महाराजा भूपिंदर सिंह की दस पत्नियों से 83 बच्चे हुए थे. जिनमें 53 ही जी पाए थे…Next



Read More:

इस देश का राजा है यह व्यक्ति, पका रहा है सबके लिए खाना

7 साल की लड़की को किया था प्रपोज, आज है इस देश का राजा

वैज्ञानिकों के लिए रहस्य है इस राजा की मौत, एक्स-रे के लिए तीन बार निकाला गया कब्र से

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh