Menu
blogid : 7629 postid : 118

शरीर एक पर चेहरे दो!!

two faced childप्रकृति कभी-कभी बहुत अनोखे कारनामे करती है जिन्हें देखकर कोई भी आश्चर्यचकित हो सकता है. अभी तक आप ऐसे बच्चों के बारे में सुनते आए होंगे जिनके शरीर एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और जो दो अलग व्यक्ति होने के बावजूद वह एक-दूसरे से अलग नहीं कहे जा सकते. लेकिन समाचार पत्र डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो ब्राजील की एक महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसका शरीर तो एक है पर चेहरे दो हैं.


मारिया डी नजारे नामक इस महिला ने ब्राजील के उत्तरी पारा राज्य के अनाजस के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद जन्मे इस बच्चे का वजन 9.9 पाउंड है.


मारिया के परिवार वालों का कहना है कि ऑपरेशन से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि बच्चा दो सिर और एक धड़ वाला है. इसीलिए उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से पहले ही तैयार रहने को कहा गया था.


क्रिसमस के शुभ अवसर पर जन्मे इस दो सर वाले बच्चे का नाम एमानोएल और यीशू रखा गया है.


अब इसे कुदरत का एक और करिश्मा कहें या फिर कुछ जैविक असंतुलन लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा करिश्मा करोड़ो बच्चों में से किसी एक के साथ होता है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh