Menu
blogid : 7629 postid : 1191880

हैरान रह गए डॉक्टर जब उन्होंने इस व्यक्ति का किया ऑपरेशन

व्यवसायी के पेट से करीब 12 लाख का सोना मिला जिसने सबको सकते में डाल दिया.


gg


दरअसल यह मामला 2014 का है जब 63 साल के व्यवसायी सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका कहना था कि, उन्होंने पानी बोतल की ढक्कन निगल ली थी, जिसके बाद से उन्हें उल्टियां होने लगी. साथ ही पेट में दर्द की भी शिकयात थी. डॉक्टर ने जब उनका एक्स-रे किया तो उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. दर्द बढ़ने के बाद उन्होंने ऑपरेशन करने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया. ऑपरेशन के बाद पेट में से 400 ग्राम सोना पाया गया जिनमें से प्रत्येक का वजन 33 ग्राम था. डॉक्टरोंं की माने तो, ‘उन्होंने अपनी जिंदगी में पहले कभी ऐसा मामला नहीं देखा. इससे पहले भी कई बार मरीजों के पेट से अजीबोगरीब चीजें निकली लेकिन सोना मिलना तो लगभग सपने जैसा था.’


gg1


Read: ऑपरेशन के बाद उसे बस यही खुशी थी कि अब फाइनली वो अपनी पत्नी के नजदीक जा पाएगा


सर गंगा राम अस्पताल में ऑपरेशन करवा चुका था. अस्पताल की मानें तो व्यवसायी कई गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित था. उन्हेंं मधुमेह, आंतों में अटकाव जैसी समस्या व्यवसायी को अक्सर होती रहती है. हालांकि तब की खबर के मुताबिक इन बिस्कुटों की कीमत करीब 12 लाख रूपये थी. यह व्यवसायी 10 दिन पहले तस्करी कर इसे सिंगापुर से लाया था, लेकिन जब यह बिस्कुट मल के साथ नहीं निकले तो उसे समस्या होने लगी. परेशानी होने के बाद वह डॉक्टरों के पास आया… Next


gg22222



Read More:

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में चल रहा था इस अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन

डॉक्टरों ने इलाज के एवज में उसका दिल उसके शरीर से ही अलग कर दिया फिर भी वो जीवित रही, लेकिन कैसे?

1 करोड़ 80 लाख रुपए में भी कोई डॉक्टर नहीं चाहता इस जगह पर काम करना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh