Posted On: 4 Jun, 2014 Others में
1490 Posts
1294 Comments
शायद ही कोई होगा जिसे बच्चे अच्छे नहीं लगते, खासकर नए जन्में बच्चे (नवजात शिशु) हर किसी का मन मोह लेते हैं. कई लोग तो इतने छोटे बच्चों को हाथ लगाते भी डरते हैं कि कहीं इन्हें चोट न लग जाए. इनके कोमल अंग ऐसा लगता है कि छूने से दबकर कहीं चोट न खा जाएं. कोई शैतान ही होगा जिसे इन्हें देखकर खाने का मन करेगा.
ऊपर जो तस्वीर है वह किसी डरावनी फिल्म का दृश्य नहीं, एक हकीकत है कि एक नवजात बच्चे को प्लेट में खाने के लिए परोसा गया है. यह एक अकेला नहीं, और भी कई बच्चे हैं.
Read More: 7 साल के बच्चे ने मरने से पहले 25000 पेंटिंग बनाई, विश्वास करेंगे आप?
हालांकि डरने वाली कोई बात नहीं क्योंकि ये बच्चे केक हैं. किसी रेस्त्रां ने नवजात शिशुओं के रूप में ये केक बनाए हैं. पहली नजर देखकर लगता है जैसे नए जन्में बच्चे को ही प्लेट में परोस दिया गया हो. किसी इंसान के लिए ऐसी सोच भी घिनौनी और भयानक होगी लेकिन तारीफ तो उन लोगों की है जिन्होंने इस तरह के केक ऑर्डर किए हैं. क्या आप कभी ऐसा केक खाना चाहेंगे? शायद नहीं. हम नहीं जानते, अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कौन इसे खाना चाहेगा. फिलहाल आप इन केक की कुछ और तस्वीरें देखिए.
Read More:
उस खौफनाक मंजर का अंत ऐसा होगा……..सोचा ना था
पांच वर्ष की उम्र में मां बनने वाली लीना की रहस्यमय दास्तां
Rate this Article: