Menu
blogid : 7629 postid : 873554

आचार्य चाणक्य नीति: इनका भला करने पर मिल सकता है आपको पीड़ा

ध्यान रखें.


5


सदैव दूर रहने में ही आपकी भलाई है.


1. “दुष्टास्त्रीभरणेन” अर्थात दुष्ट स्वभाव की स्त्री का भरण-पोषण करना
वह स्त्री जो चरित्रहीन हो, कर्कशा हो, दुष्ट यानी बुरे स्वभाव वाली हो उसका भरण-पोषण करने वाले पुरुष को कभी भी सुख की प्राप्ति नहीं होती है. वह केवल आपके पास निहित स्वार्थ के लिए होती है. ऐसी स्त्री के संपर्क से सज्जन पुरुष को समाज और घर-परिवार में अपयश ही प्राप्त होता है. अत: आचार्य चाणक्य ने इस प्रकार की स्त्रियों के संपर्क से दूर रहने की सलाह दी है.



Read: क्यों महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते थे आचर्य चाणक्य


2.जो व्यक्ति सदैव अकारण दुखी रहता है उससे भी दूर रहना चाहिए
आचार्य चाणक्य आगे कहते हैं कि जो लोग अकारण ही हमेशा दुखी रहते हैं और सुखों से संतुष्ट न होकर सदैव विलाप करते हैं. ऐसे व्यक्ति के साथ रहने पर हमें भी दुख की प्राप्ति होती है. अकारण दुखी रहने वाले लोग, दूसरों के सुख से ईर्ष्या करते हैं और उन्हें कोसते रहते हैं. इस प्रकार ईर्ष्या भाव रखने वाले और अकारण ही सदैव दुखी रहने वाले लोगों से दूर रहने में ही हमारी भलाई होती है.


Read:चाणक्य स्वयं बन सकते थे सम्राट, पढ़िए गुरू चाणक्य के जीवन से जुड़ी अनसुनी कहानी


3.“ मूर्खाशिष्योपदेशेन” अर्थात मूर्ख शिष्य को उपदेश देना
उपरोक्त श्लोक में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि यदि कोई स्त्री या पुरुष मूर्ख है तो उसे ज्ञान या उपदेश नहीं देना चाहिए. आप अपने ज्ञान के माध्यम से मूर्ख की भलाई करना चाहते हैं, लेकिन मूर्ख व्यक्ति इस बात को समझता नहीं है. वह व्यक्ति व्यर्थ में तर्क-वितर्क करने लगता है. जिससे आपकी समय की बर्बादी के साथ मानसिक तनाव झेलना पड़ता है.Next…


Read more:


अगर चाणक्य के इन 5 प्रश्नों का उत्तर है आपके पास तो सफलता चूमेगी आपके कदम

चाणक्य स्वयं बन सकते थे सम्राट, पढ़िए गुरू चाणक्य के जीवन से जुड़ी अनसुनी कहानी

चाणक्य ने बताया था किसी को भी हिप्नोटाइज करने का यह आसान तरीका, पढ़िए और लोगों को वश में कीजिए





Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh