Menu
blogid : 7629 postid : 860607

मात्र 95 रूपये है इस मकान की कीमत

ब्रिटेन के इस युवा जोड़े रेबेक्का डेनिस और क्रिश बेन्न ने अपना पहला घर एक साथ खरीदा. यह बात सुनने में जितनी सामान्य लग रही है उतनी है नहीं. आप चौंक उठेंगे जब आपको पता चलेगा कि यह घर उन्होंने मात्र एक पौंड में खरीदा है. ब्रिटेन में एक पौंड में घर मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है.


cheapest


दरअसल डेनिस और 22 वर्षीय बेन्न को स्टोक-ऑन-ट्रैंट नगर परिषद की एक आवासीय योजना के बारे में पता चला जिसके तहत वहाँ के निवासियों को एक पौंड में घर देने की योजना अमल में लायी गयी थी. इस जोड़े ने घर के लिये नगर परिषद में आवेदन कर दिया. सभी शर्तें पूरी करने के बाद उन्होंने आवास के लिये निर्धारित एक पौंड की राशि जमा करा दी. औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद के बाद परिषद ने दो शयनकक्षों वाले इस घर में 30,000 पौंड का निवेश किया. दस वर्षों की अवधि में ये जोड़ा अपने ऋण का भुगतान करेंगे.


Read: बीस रुपए में घर ले लो!!


वास्तव में स्टोक-ऑन-ट्रेंट नगर परिषद पूरे नगर में अपनी संपत्तियों  के नवीकरण पर करीब 3 मिलियन पौंड खर्च कर रहा है. इसलिये जीर्ण-शीर्ण हो चुके घरों की तरफ लोगों को आकर्षित करने के लिये यह इस तरह की योजना लाती है. कोब्रिज़ इलाके में अब तक ऐसे 124 घर बेचे जा चुके हैं. नगर परिषद ने यह योजना उन गृहस्थों के लिये शुरू की थी जिनकी आय 18,000 से 25,000 पौंड के बीच है.



house beauty


हालांकि ऐसे घर को पाने के लिये एक शर्त यह रखी गयी थी कि जो भी जोड़ा यह घर खरीदेगा उन्हें 16 घंटे प्रति सप्ताह के कार्य संविदा का समझौता करना होगा. चूँकि बेन्न स्वतंत्र कांट्रैक्टर हैं तो कार कारखाने में उनकी पूरी अवधि की नौकरी के कारण वो इस शर्त को पूरा नहीं कर सकते थे. इसलिये स्टैफोर्डशायर विश्वविद्यालय में फोटोग्राफी सीख रही डेनिस ने इस शर्त को पूरा करने के लिये सुपरमार्केट में अतिरिक्त घंटों तक काम करना शुरू किया. ब्रिटेन में इस योजना की लोकप्रियता और आवास की जरूरत इस बात से समझी जा सकती है कि जब भी नगर परिषद ऐसी योजनायें लाती है आवेदनों की बाढ़ सी आ जाती है.Next….


Read more:

धन की प्राप्ति के लिए लाफिंग बुद्धा को घर के इस स्थान पर रखें नहीं तो…

इस गांव के हर घर में की जाती है ‘कोबरा’ के रहने की व्यवस्था

कुछ तो था जो उस घर को कोई नहीं खरीदता था….और जिसने खरीदा उसके साथ जो हुआ वो हैरान करने वाला था…



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh