Menu
blogid : 7629 postid : 1222222

ये है विश्व की अनोखी बस, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात

दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन ने ट्रैफिक समस्या से निजात पाने का नया तरीका खोज निकाला है. चीन ने एक विशाल स्ट्रैडल बस का परीक्षण किया है, जिसके नीचे से कार और बाइक्स आराम से निकल सकें. सड़क पर चलते हुए यह बस एक सबवे की तरह दिखेगी तस्वीरों के जरिए जानें इस बस की कुछ खास बातें.


1.  1,400 लोग हो सकते हैं बस में सवार


chinna-splecial


2. ये बस 22 मीटर लंबी, 7.8 मीटर चौड़ी है


bbs



करेगी ये बस


chinabus



4. बिजली से चलेगी बस


new-bus


5. बस के चलने या रूकने का असर कारों पर नहीं पड़ेगा


Chinese elevated transit bus




6. दो मीटर तक के ऊंचे वाहन गुजर सकते हैं


special bus




7. 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी बस


b


8. पिछले साल पेश किया था इसका डिजाइन


bus chi na


9. चीन के टेक एक्सपो में इंजीनियर्स ने नई ट्रांजिट एलिवेटेड बस (टीईबी) ने डिजाइन पेश किया था


bus


10. 19वें इंटरनेशनल हाई-टेक एक्स्पो में इस बस का मॉडल पेश किया गया था…Next


Read More:

दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति खुद भर रहा है गाड़ी में तेल

इस भव्य शादी में हर कोई हुआ मालामाल, दुल्हे को मिली मंहगी गाड़ी तो बारातियों को मिली बाइक्स

एक हजार कमांडो करते हैं पीएम मोदी की सुरक्षा, जानें कैसी है उनकी सुरक्षा


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh