Menu
blogid : 7629 postid : 1144934

यहां के बॉर्डर पर युद्ध नहीं, खेले जाते हैं वॉलीबाल

यूनाइटेड अमेरिका और मैक्सिको के बीच की सीमा – रेखा दुनिया का सबसे अधिक व्यस्त सरहद है, जिसको भारी मात्रा में पुलिस-बल द्धारा नियंत्रित किया जाता है. यहां का गरम मौसम अनेक प्रवासियों की मौत का कारण भी बन जाता है. 1960 तक नाको – एरिजोना और नाको – मैक्सिको, दोनों  एक ही  कस्बे के दो भाग थे. दो राष्ट्रों के बीच अवैधानिक प्रवास के मामलों पर टेंशन होने की वजह से इसको एक बाड़ के द्धारा दो हिस्सों में बाँट दिया गया, तब दोनों भागों के निवासियों ने इस जंग लगी बाड़ को वॉलीबाल के नेट के रूप में यूज करना प्रारम्भ कर दिया.


story


यह बॉर्डर 3,145 किलोमीटर लम्बा , मैक्सिको की खाड़ी से प्रशांत महासागर तक फ़ैला हुआ है. बॉर्डर अक्सर युद्ध – क्षेत्र के रूप में जाने जाते हैं , लेकिन इस यूएस- मैक्सिको बॉर्डर पर दिलखुश नजारा देखने को मिलता है. मैक्सिको और एरिजोना जीवंत उदाहरण हैं – कोई भी सरहद एक समुदाय की पहचान नहीं हो सकती, न ही उनकी भावनाओं को बांट सकती है.


Read: खली के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग तक पहुँचा ये भारतीय रेसलर


वॉलीबाल, नाको-एरिजोना (यूनाईटेड अमेरिका) और नाको – सोनोरा (मैक्सिको) कि वार्षिक परम्परा है जिसमे हर साल वहाँ के लोग बॉर्डर – बाड़ के पास, अपनी निर्धारित सीमाओं के भीतर एकत्रित होते हैं. वहां की ईंट जैसे लाल रंग कि मिट्टी में लाइन खींचकर अपने वॉलीबाल कोर्ट का निर्माण करते हैं. खेल के नियमों के अनुसार, खेल में हिस्सा लेने वाले लोग बेशक इस बाड़ को नहीं फलांग पाते, लेकिन अपने समुदाय की एकता का जश्न जरूर मनाते हैं. समय के साथ-साथ इस खेल की छवि में सुधार आ रहा है और कॉर्पोरेट आयोजक भी इसमें हिस्सा लेने लगे हैं.


प्रशांत महासागर के एक छोर पर बने अंतरराष्ट्रीय बोर्डर के आस पास के क्षेत्रों क लोग भी प्रेरित होकर इस तरह के खेलों का आयोजन करते हैं. यहां के निवासियों बॉर्डर शब्द का रूप ही परिवर्तित कर दिया है. स्पष्ट रूप से दोनों टीम अपने लिए खेलती हैं, इस बात को नजरंदाज करते हुए कि वो किस टीम का हिस्सा हैं खेल को मनोरंजक बनाते हुए उसका भरपूर आनंद उठाते हैं. बॉर्डर पर खेले जाने वाला यह गेम निश्चित रूप से मैक्सिको और यूनाइटेड स्टेट के निवासियों में जोश और उत्साह का संचार करता है और भेदभाव को भुलाकर सामुदायिक एकता और संगठन की भावना का निर्माण करता है…Next


Read more:

सचिन के साथ खेलने वाले इन क्रिकेटरों ने गुपचुप तरीके से लिया संन्यास!

इस देश में आम आदमी भी है खास, कमाता है 55 लाख रूपये

पुरूष टॉयलेट में महिला को देखकर एमसीडी पर किया केस, जानिए देश-दुनिया के 7 अनोखे केस



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh