Menu
blogid : 7629 postid : 962229

मोबाइल पर बात करते हुए चलना हुआ आसान, बनी स्पेशल लेन

मोबाइल फ़ोन के आने से संचार का सुगम होना एक बात है. इसका दूसरा पहलू यह है कि इसने कई प्रयोक्ताओं को अपना आदी बना लिया है. आदी भी ऐसा कि मोबाइल प्रयोक्ता सड़कों पर चलने के दौरान उसके स्क्रीन से चिपके रहते हैं.


lane for mobile users


फोन की स्क्रीन से चिपके लोगों की तादाद चीन में अत्यधिक है. इस स्थिति से निपटने के लिये वहाँ के चॉन्गकिंग शहर के एक गलियारे में 100 फीट की लेन बनाने का दावा किया जो सिर्फ मोबाइल की स्क्रीन से चिपके रहने वाले प्रयोक्ताओं के लिये है.


Read: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे चीन में तैयार ये नकली अंडे?


गलियारे के प्रवेश स्थल पर नीले रंग में इसके पहले मोबाइल फोन साइडवॉक होने का दावा किया गया है. सफेद रेखा खींच इसे दो भागों में बाँटा गया है. स्क्रीन से चिपके रहने के दौरान मोबाइल फोन प्रयोक्ताओं को इसके एक ओर चलने का निर्देश दिया गया है. जिस हिस्से पर चलना निर्देशित है उस पर सफेद चिन्ह बनाये गये हैं. इस विचार की प्रेरणा स्रोत नेशनल ज्योग्रफ़िक चैनल पर प्रसारित हुए एक कार्यक्रम मानी गयी है. चीनी अधिकारियों का कहना है कि सफेद चिन्हों को बनाने का उद्देश्य पथिकों को यह याद दिलाते रहना है कि चलने के दौरान फोन पर खेलना फायदेमंद नहीं है.


Read: क्यों कर रही है अब चीनी सरकार जोड़ों से दो बच्चे पैदा करने की अपील?


वास्तविक स्थिति यही है कि सड़कों पर चलने के दौरान फोन से चिपके रहने की समस्या केवल चीन की नहीं अपितु एक वैश्विक समस्या बनते जा रही है.Next….


Read more:

राजीव गांधी को भगवान शिव के साथ पूजा जाता है इस मंदिर में

धन पाने की इच्छा में लोग कैसे करते हैं माँ लक्ष्मी को प्रसन्न

इस मंदिर में गांधी जी को भगवान की तरह पूजा जाता है, जानिए कहां है यह मंदिर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh