Menu
blogid : 7629 postid : 576773

रोबोट पाइप कब से पीने लगे?

paper clip 1 क्या इस रोबोटिक प्राणी को आप पहचान सकते हैं? शायद नहीं. पर आप जरूर सोचेंगे कि रोबोट पाइप कब से पीने लगे? विज्ञान की दुनिया में तो सब कुछ संभव है, तो ऐसा अगर हो भी गया कोई बहुत अधिक अचंभे वाली बात नहीं होगी. खैर हम आपको बता दें कि यह कोई रोबोट नहीं है. न ही किसी दूसरे ग्रह का प्राणी है. लेकिन हां, तस्वीर के इस पाइप पीते आदमी की असलियत जानकर आप हैरान जरूर होंगे!


यह एक मूर्ति है, विशुद्ध हाथ की कलाकारी का नमूना, एक कलाकार के हाथों की नायाब कारीगरी. आप कहेंगे, लो अब इसमें नई बात क्या है. ऐसे नमूने हमें बाजार में भी मिल जाएंगे, फिर इस खबर का क्या मतलब है? पर मतलब है. बहुत गहरा मतलब है. यह मूर्तिकला तो है पर जिस चीज से यह बनाई गई है, आपने सपने भी ऐसी किसी चीज से बनी मूर्ति की कल्पना नहीं की होगी.


यह प्यारी सी मूर्ति डी एंजेलो की कलाकारी का नमूना है. स्टील बॉय सा दिखने वाला, पाइप पीती यह मूर्ति किसी को भी लुभा सकती है. अगर आपके सामने आ जाए तो शायद आप इसे छूकर देखना चाहेंगे. सावधान! हो सकता है आपके हाथ लगाते ही यह मूर्ति जमीन पर ढ़ेर हो जाए! कैसे? हम बताते हैं.

Read: कहीं आसमान में ट्रैफिक न लग जाए


दरअसल यह मूर्ति पेपर क्लिप से बनी है. पेपर क्लिप! वही जो आप अपने कागजों को संभाल कर रखने के लिए उपयोग करते हैं. चौंक गए? है न कमाल की बात! पेपर क्लिप, जिसे आप यूं ही इधर-उधर फेंक दिया करते हैं, छोटी सी, सस्ती सी चीज समझते हैं, वह इतनी खूबसूरती के साथ भी उपयोग किया जा सकता है! डी एंजेलो ने इस छोटी सी चीज को खूबसूरती का हिस्सा बना दिया है. इटली के 38 वर्षीय कलाकार डी एंजेलो ने बोलोग्ना के एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स में पढ़ाई करते हुए पेपर पिन से मूर्ति बनाने की सोची और तभी से इसे बनाने में जुटे थे. डी आंग्लों ने स्टील के पेपर क्लिप्स से कई मूर्तियां बनाई है. इनकी हर मूर्ति आदमकद है और हर मूर्ति की अलग थीम है. पर एक चीज जो हर मूर्ति का आधार है वह है इंसान. पाइप पीता हुआ आदमी, हाथ में फूल लिए बच्चा, फ्रॉक में लड़की आदि. एंजेलो की इन कलाकृतियों की चर्चा आज हर तरफ है. आप भी शायद इसे देखकर कहेंग, “वाह! कलाकारी हो तो ऐसी!”

Read:

इतिहास इन्हें इनकी बेवकूफी के लिए याद रखता है

खास मकसद से सीटी बजाती है डॉल्फिन


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh