Menu
blogid : 7629 postid : 1122715

अरब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने मुसलमानों पर बयान देने वाले अमेरिकी नेता को दिया ये जवाब

पिछले दिनों अमरीका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने मुसलमानों के बारे में एक विवादित बयान क्या दिया विश्वभर से उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है. अब इसी कड़ी में अरब दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति और वॉरेन बफेट के नाम से मशहूर प्रिंस अल वलीद बिन तलाल ने डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है.


image963


दरअसल पिछले दिनों रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि “अमेरिका में मुसलमानों के आने पर रोक लगा देनी चाहिये”. डोनाल्ड ट्रंप के इस बायन पर अल वलीद बिन तलाल ने ट्विट करते हुए कहा है कि “आप न सिर्फ जीओपी (यानी रिपब्लिकन पार्टी) बल्कि सभी अमेरीकियों के लिए भी कलंक हैं. राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाइए, आप कभी नहीं जीत पाएंगे.”


इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विट करते हुए अल वलीद बिन तलाल को यह कहा कि “सऊदी राजकुमार अपने पिता के पैसे से अमेरीकी राजनेताओं पर नियंत्रण चाहते हैं, लेकिन जब मैं राष्ट्रपति बन जाऊंगा तो ये नहीं कर पाओगे.”


image101

इन देशों में जमकर बोलेगा आपका रुपया, खुद को महसूस करेंगे अमीर


आपको बता दें प्रिंस अल वलीद बिन तलाल दुनिया के सबसे बड़े दौलतमंदों में से एक हैं. साउदी रॉयल फैमली से नाता रखने वाले तलाल किंगडॉम हॉलीडे कंपनी के मालिक हैं जो निवेश अधारित कंपनी है. तलाल की यह कंपनी बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, होटल और होटल प्रबंधन कंपनियों, मास मीडिया, मनोरंजन, खुदरा, कृषि, पेट्रोरसायन, विमानन, प्रौद्योगिकी और रियल स्टेट के कंपनियों में निवेश करती है.


साऊदी अरब का चर्चित नाम प्रिस तलाल के सुपुत्र अल वलीद बिन तलाल के पास दुनिया का सबसे महंगा विमान है जिसे उड़ता हुआ महल कहा जाता है. 21.3 अरब रुपए में एयरबस से खरीदा गया इस विमान में सुख-सुविधा की सभी जरूरी चीजें हैं. इसमें पांच बड़े-बड़े रूम, तुर्की शैली के स्नानागार, एक रॉल्स रॉयस कार रखने की जगह और मीटिंग रूम भी है.


तलाल की पत्नी

60 साल के तालल ने तीन शादीयां की. उनकी आखिरी पत्नी 31 साल की अमीरा अल तवील हैं जिसे उन्होंने 2013 में तलाक दिया….Next


Read more:

किराये की गर्लफ्रेंड के लिये यह रईसजादा एक करोड़ 42 लाख देने को तैयार

जमकर अय्याशी करते हैं इस देश के राजकुमार

इतिहास में दर्ज ये हैं दुनिया के सदाबहार दौलतमंद इंसान


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh