Menu
blogid : 7629 postid : 1094823

ऑफिस देखने के बाद अब देखिए फेसबुक के मालिक का घर

पूरी दुनिया को फेसबुक के जरिए जोड़ने वाले मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में एक उपलब्धि हासिल की थी. यह उपलब्धि फेसबुक पर यूजर्स की संख्या से संबंधित थी जो एक अरब तक पहुंच चुकी है.


mark zuckerberg office
mark zuckerberg office



महज कुछ ही सालों में सफलता के इस स्तर पर पहुंचने के बाद फेसबुक यूजर्स के मन में मार्क जुकरबर्ग के बारे में कई सवाल आज भी तैरते होंगे. एक सवाल तो यही है कि अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट की बदौलत पूरी दुनिया में डंका बजाने वाले जुकरबर्ग का ऑफिस कैसा होगा? उनके ऑफिस में किस तरह से काम होते हैं?


mark zuckerberg
mark zuckerberg home


हाल ही में पहली बार ऐसा हुआ कि जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने फेसबुक हेडक्वॉर्टर को दिखाया है. कैलिफॉर्निया के मेन्लो पार्क में स्थित ये हेडक्वॉर्टर अन्य बड़ी कंपनियों के हेडक्वॉर्टर से बिलकुल ही भिन्न है. यहां आपको महंगे फर्नीचर और फैंसी कैबिन देखने को नहीं मिलेगा बल्कि एक ओपन स्पेस में एक साथ सभी लोग काम करते हैं.


Read more: खतरे की आहट को समझिए, कभी न करें अपने फेसबुक पर ऐसी चीजें पोस्ट



zuckerberg-house-pool
zuckerberg-house-pool


मार्क जुकरबर्ग के ऑफिस की तरह लोग यह भी जानना चाहते हैं कि उनका घर कैसा है? वह क्या किसी फ्लैट या महल में रहते हैं? फेसबुक के संस्थापक और दुनिया के सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक मार्क जुकरबर्ग कैलिफोर्निया के पालो आल्टो में रहते हैं.


जिस घर में मार्क जुकरबर्ग रहते हैं उसे उन्होंने लगभग 46 करोड़ 44 लाख में खरीदा है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर को जुकरबर्ग ने खरीदा है उसे 1903 में बनाया गया था जिसका कई बार रिनोवेशन किया जा चुका है. तमाम तरह की सुविधाओं से लैस यह घर फेसबुक हेडक्वॉर्टर से 10 मिनट की दूरी पर है...Next


Read more:

फेसबुक उपयोग करने वाले अब रह सकेंगे बॉस की नज़रों से दूर

कोर्ट ने दिया तलाक के पेपर फेसबुक के जरिए भेजने की अनुमति

इस आठ साल के बच्चे की कमाई जानकर आप बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग को भूल जाएंगे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh