Menu
blogid : 7629 postid : 1234

हाय, क्यों बनाया फेसबुक अकाउंट !!

फेसबुक पर जान-पहचान, दोस्ती, प्रपोजल और फिर धोखा. खुद को सिने स्टार या फिर कोई सिलेब्रिटी बताकर दूसरों को ठगने वाले लोगों के बारे में तो आपने सुना ही होगा. फेसबुक पर अपनी झूठी तस्वीर दिखाकर अन्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले भी बहुत लोग मिल जाते हैं. वैसे भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने आभासी दोस्तों को धोखा देने जैसी कहानियों से आज के युवा भली-भांति परिचित हैं ही लेकिन आंध्र-प्रदेश के जिस व्यक्ति के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसकी हरकत या फिर झूठ ने तो फेसबुक वर्ल्ड में ही तहलका मचा दिया.

Read- क्या अब भी आप यही कहेंगे कि आत्माएं नहीं होती

यह मामला कुछ समय पहले का है जब हैदराबाद के रहने वाले एक बौने व्यक्ति ने खुद को राजापति नाम से फेसबुक पर रजिस्टर्ड किया और अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह किसी छद्म फोटो का प्रयोग कर दूसरों को रिझाने का काम किया, जो अकसर लोग करते हैं.


अपनी इस छद्म फोटो के बल पर उसने एक लड़की से दोस्ती की और उसके साथ फ्लर्ट करने लगा. जब उनके बीच की यह दोस्ती मजबूत होकर प्यार में बदलने लगी तो राजापति ने उस लड़की को विवाह का प्रस्ताव दे दिया. वह लड़की राजापति के प्यार के जाल में पूरी तरह फंस चुकी थी इसीलिए उसने बिना किसी देरी के हामी भर दी.


दोनों ही ओर से प्रेम विवाह करने जैसे सपने बुने जाने लगे लेकिन इसी बीच उस लड़के ने लड़की के साथ विवाह में देरी कर उसे गुमराह करने की कोशिश की. कथित राजापति ने उस लड़की को अपने गुर्दे खराब होने जैसी झूठी बात भी बताई.

Read – जब रावण को घोड़ों के बीच में बांध दिया गया !!


उस लड़की ने गलती यह की कि बातों-बातों में राजापति को यह बता दिया कि उसके पिता ने विवाह के लिए बहुत सारा धन इकट्ठा कर रखा है. बस फिर क्या था राजापति ने उस लड़की से तीन लाख रुपए और 50 तोले सोने के जेवर ले लिए. पैसा लेने के लिए राजापति जब भी लड़की से मिलता तो वो अपने आप को उस लड़के का दोस्त श्रीधर बताता और कहता कि लड़का अस्पताल में है और उस का इलाज चल रहा है.


गत कुछ माह पहले जब राजापति गायब हो गया और उसका पता लगाने की सारी कोशिशें फिजूल साबित होने लगीं तब उस ठगी हुई लड़की ने अपने परिवार वालों को यह सारा किस्सा सुनाया. फिर उसने और उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.


हैदराबाद की साइबर अपराध शाखा से जुड़े जांच अधिकारी ए रामुलु ने तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से उस लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन का पता लगाया जिस का इस अपराध में उपयोग किया गया है और पुलिस का कहना है कि आरोपी एक सार्वजनिक कंपनी के कर्मचारी का बेटा है.


बस फिर क्या था पुलिस को राजापति तक पहुंचने में जरा भी देर नहीं लगी और उसे गिरफ्तार करने के साथ-साथ पुलिस ने उसके पास से 75 हज़ार रुपए, 18.5 तोले सोना, एक लैपटॉप, एक डेटा कार्ड और दो मोबाइल भी बरामद किया है.


Read – क्या सच में आत्माएं होती हैं !!

राजापति ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ सोना बेच दिया था और कुछ एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख कर पैसे लिए थे. जांच आगे बढ़ने के बाद यह पता चला है कि राजापति इससे पहले भी दो लड़कियों को ऐसे ही ठग चुका है और अपने गुर्दा खराब होने की झूठी बीमारी के बारे में बताकर उनसे पैसा ऐंठ चुका है.

Tags : Real ghost stories, life sfterdeath, real horror stories, spirits and ghosts, horror stories, difference horror thriller,


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh