Menu
blogid : 7629 postid : 1127252

सपना पूरा नहीं हुआ तो घर पर बनाया अंतरिक्ष यान

हाल ही में एक स्टोरी हमने आपको बताई जिसमें एक किसान ने बड़े से बिल्डिंग के छत को खेत में तब्दील कर दिया था. ऐसा ही एक व्यक्ति है जिसने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए अपने छत पर अंतरिक्ष यान खड़ी कर दी. अजीब सी लगने वाली यह बात गुयाङ्ग्डोंग प्रांत की है.


space


दरअसल 64 साल मेग नी का सपना बचपन से ही अंतरिक्ष यात्री बनना था. लेकिन छोटे से गांव से होने की वजह से उन्हें लगने लगा कि उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है. फिर उन्होंने परिवार के नक्शेकदम पर चलने का निर्णय लिया. खेती में अपनी मेहनत की बदौलत वह एक सफल बिजनेसमैन बन गए.


Read: पैर की जगह लाठी बांधकर 40 साल से खेती कर रहा है यह किसान, नहीं चुका पाया कर्ज


rooftop


लेकिन कुछ सालों बाद मेंग को एहसास हुआ कि वह अपने सपने को दूसरे तरीके से पूरा कर सकते हैं. बतौर एक बिजनेसमैन उन्होंने निर्णय लिया कि अपनी संपत्ति का कुछ टुकड़ा बेच अपने छत के उपर अंतरिक्ष यान बनाएंगे. उन्होंने अपना सपना पूरा भी किया.


मेंग की इच्छा थी कि जो अंतरिक्ष यान वह बनाने जा रहे हैं,वह दिखने में बिलकुल असली लगे. इसलिए उन्होंने वह तमाम चीजें इकट्ठी करनी शुरू कर दी जिससे उनका अंतरिक्ष यान दिन तो क्या राम में भी चमके..Next


Read more:

उसके आने की आहट सुनते ही भागकर गन्ने के खेत में रात बिताते हैं गांववाले

सोमवार आते ही पानी-पानी हो जाती हैं इस देश की लड़कियां


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh