Menu
blogid : 7629 postid : 1111539

40 फीट ऊंचे घर की छत पर धान की खेती करता है यह किसान, परिणाम चौंका देने वाला

प्रकृति को हुआ है. जिस तरह से शहर अपने दायरे से अधिक फैल रही है इससे शहर के आस-पास खेती की समस्या उत्पन्न होने लगी है. आज यह समस्या किसी एक देश में नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों में है. इन्हीं समस्याओं से निजात पाने के लिए चीन के एक किसान ने एक उपाय खोज निकाला है. चीन में कम होती खेती योग्य जमीन और कीट-पतंगों की समस्या से निपटने के लिए एक किसान ने घर की छत पर खेती करना शुरू कर दिया है. इस नए प्रयोग ने सचमुच सबको चौंका दिया है, क्योंकि खेती में उम्मीद से कहीं अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.




यह कहानी पेंग कुइजेन (Peng Quigen) किसान की है. पेंग अपने घर के छत पर कई वर्षों से खेती कर रहे हैं. उन्होंने अपने छत पर धान, फल और सब्जियां तक उगाई है. पेंग का यह घर चार मंजिला है. इसलिए खेत जमीन से 40 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.


Read:उत्तेजक डांस देखने के चक्कर में किसान भूले धरने का मुद्दा


परंपरागत खेती की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है. इतना ही नहीं पेंग का कहता है कि इस आकाशीय खेत से पर्याप्त मात्रा में चावल भी उगाया जा रहा है.




पेंग से जब यह पूछा गया कि इस कृत्रिम खेत में खास बात क्या है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह आकाशीय खेत अपने ठोस रूप में है तथा परंपरागत खेतों की तुलना में यह उपजाऊ है. साथ ही कृत्रिम खेत में सिंचाई के लिए पानी और मृदा की समस्या बहुत कम होती है. यहां खेती करना सामान्य खेतों से अलग है इसलिए यहां उत्पादन भी अधिक होता है.


rooftop-agriculture 1

Read:सरकार का नहीं है कब्जा यहां, आते हैं लोग खेत में हीरे ढूंढ़ने


वैसे चीन में इस तरह की खेती करना अवैध कार्य है. लेकिन पेंग के पड़ोसियों को ऐसी खेती से कोई परेशानी नहीं है. यहाँ तक कि पड़ोसियों को पेंग के इस खेती से बहुत लगाव है. यह कार्य अवैध होने के बावजूद भी चीन के किसी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को कोई परेशानी नहीं है.Next…


Read more:

‘पहले आप-पहले आप की’ जद्दोजेहद में पिसता किसान

किसान की सूझबूझ से टला सम्भावित रेल हादसा

ऐसी शव-यात्रा जिसमें अंतर्वस्त्रों में नाचती हैं महिलाएं!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh