Menu
blogid : 7629 postid : 1212298

बस, मेट्रो, ट्रेन नहीं यहां बन रही है दुनिया की पहली तैरती हुई सुरंग

विज्ञान और तकनीक की मदद से लोग चांद तक पहुंच चुके हैंं, समुद्र में घर बन रहे हैं. इसी तरह अब वो दिन भी दूर नहीं है, जब लोग समुद्र के अंदर रफ्तार का मजा भी ले सकेंगे. जी हां नार्वे जल्द ही एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहा है जिसकी मदद से समुद्र के अंदर अब ऐसी सुंरग का निर्माण होगा जहां पर गाड़ियां चल सकेंगी. अगर ये सुंरग बनकर तैयार हो गई तो ये वाकई लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं होगा.


norway


शहरों को जोड़ने के लिए समुद्र के बीच बनेगी सुंरग

सुंरग में करीब 1,330 किमी. लंबी सड़क बनाई जा रही है. इस प्रयोग को करने के पीछे सबसे बड़ी वजह है नार्वे की दूसरे शहरों से ज्यादा दूरी. नार्वे से अगर आप दूसरे शहर जाना चाहते हैं तो आपको जहाज की मदद लेनी होगी जिसमें आपको 21 घंटे लगेंगे. वहीं इस सुंरग के बन जाने के बाद आप अपना सफर महज कुछ घंटो में ही पूरा कर पाएंगे.


ntunl


दो गांवो को जोड़ेगी ये सुंरग

इस सुंरग की मदद से आप नार्वे से सटे दो गांवो में आसानी से पहुंच सकते हैं. ये सुंरग ओपोडिक और लैविक जैसे गांवो को जोड़ेगी. यहां काम कर रहे इंजीनियर की मानें तो यह दुनिया की दूसरी सबसे लंबी सुंरग होगी जिसकी लंबाई करीबन 205 किमी होगी.



nor



Read: 32 साल तक यह व्यक्ति क्यों खोदता रहा सुरंग, आज भी है रहस्य


कंक्रीट से तैयार होगी सुंरग

करीब 40000 फुट लंबी सुंरग कंक्रीट की मदद से तैयार की जाएगी. इस सुंरग में दो लेन बनाई जाएगी ताकि लोग आसानी से यात्रा कर सकें साथ ही यहां पर दो पैंटून तैयार किए जाएंगे.


tunn



2035 तक सुंरग होगी तैयार

यह सुंरग करीब9 साल तक बन पाएगी इसलिए इसका मजा लेने के लिए आपको 2035 तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 23 अरब डॉलर खर्च होने की उम्मीद है लेकिन इस सुरंग  से यहां रहने वालों को काफी सुविधाएं मिल जाएंगी… Next

Read More:

यहां बहता है खून का झरना, वैज्ञानिक भी इसका रहस्य जानकर रह गए हैरान

क्या है 6/6/66 का रहस्य, जब खाली हो गया था देश का खजाना

रहस्यमयी था इस व्यक्ति का चेहरा, विज्ञान के लिए भी बना चुनौती

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh