Menu
blogid : 7629 postid : 593780

खजाने की चाबी चाहिए तो देर न करें

Florida family finds treasureखजाने की चाबी चाहिए तो यह खबर आपके लिए ही है. अभी भी बहुत देर नहीं हुई. वह आपको भी मिल सकता है. पढ़कर आपको लगेगा यह क्या है? केबीसी में करोड़ों के इनाम जीतना तो समझ आता है लेकिन खजाना कैसा? कहीं हम कोई किस्सा तो नहीं सुना रहे! नहीं जनाब, हम कोई किस्सा नहीं सुना रहे. हम एक हकीकत बता रहे हैं जो आजकल सुर्खियां बनी हुई हैं. पहली बार सुनने वाले इसे कहानियों की बातें मानते हैं लेकिन सच्चाई अपनी आंखों से देखकर वे भी दंग हैं.


कई लोग विश्वास करते हैं कि आज भी कहीं न कहीं गड़ा हुआ खजाना जरूर है. हालांकि कई मॉडर्न खयालात के लोग इसे किस्से-कहानियों की बातें मानते हैं लेकिन अभी भी एक वर्ग इसमें विश्वास रखता है और खजाने की खोज में लगा हुआ है. इसी विश्वास का नतीजा है कि इसके होने का पुख्ता सबूत मिला और इस परिवार को कई हजार डॉलर का खजाना मिला. इसके बाद खजाने की बातों पर विश्वास न करने वाले भी इसपर विश्वास करने लगे हैं और खजाने की खोज में जुट गए हैं.

Read: मानो या न मानो ये शादी ही थी

फ्लोरिडा के एक परिवार को गड़ा हुआ खजाना मिला है. वह भी कोई 100-200 सोने के सिक्के नहीं, 300 हजार डॉलर कीमत के सोने के गहने और सिक्के. मूल रूप से फ्लोरिडा के सैनफोर्ड का रहने वाला यह परिवार कई वर्षों से खजाने की खोज में जुटा था. इस बार अटलांटिक महासागर के मलबे में उन्हें यह खजाना मिल ही गया.


सैनफोर्ड के इस परिवार में पति-पत्नी रिक और लिजा श्मिट के अलावे उनके दो बच्चे हिलेरी और एरिक भी हैं. बिना हिम्मत हारे वर्षों से यह परिवार खजाने की खोज में जुटा था. 3 सितंबर, 2013 को अटलांटिक महासागर के मलबे में एक जहाज के टूटे टुकड़े देखकर इन्होंने जब उसकी जांच की तो उसमें इन्हें सोने के कीमती गहने और सिक्के मिले. बाजार में इन गहनों की कीमत लगभग 300 हजार डॉलर है.

Read: चाहकर भी वह उसे बचा नहीं सका

हालांकि श्मिट परिवार 2010 से ब्रिस्बेन नाम की कंपनी के लिए काम रहा है. इसलिए खजाना कंपनी और श्मिट परिवार के बीच बंटेगा. लेकिन इससे पहले यूएस और फ्लोरिडा कानून के अनुसार खजाना यूएस जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा. फ्लोरिडा सरकार इन गहनों का 20 प्रतिशत हिस्सा म्यूजियम के लिए रख सकती है.

Read:

प्रेमी जोड़े एक दूसरे का खून पीते हैं

उसके बाद जो हुआ, वह तय था

Florida Family Finds Treasure

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh