Menu
blogid : 7629 postid : 1301351

ये 4 सपने जिन्हें हर कोई रखता है याद, क्या आप भी देखते हैं इनमेंं से कोई सपना

सपनों का संसार एक ऐसा मायावी और दिलचस्प संसार है जिसने सदा इंसान की सोच को उकसाया है. दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो सपने ना देखता हो, कई बार लोग सपनों में बाते करते हैं, कुछ मुस्कुराने लगते हैं, तो कोई निराश हो जाता है. कुछ लोगों को सपने याद रहते हैं, तो कुछ भूल जाते हैं. वैसे कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो लोग हमेशा याद रखते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन से सपने हैंं जो हमें याद रह जाते हैं. कैलिफ़ोर्निया के ‘बर्केले यूनिवर्सिटी’ के द ग्रेजुएट यूनियन ऑफ़ थियोलॉजी के गेस्ट स्कॉलर और ड्रीम इंवेस्टिगेटर ‘केली बुलकेले’ ने सपनोंं पर एक ऐसा शोध किया जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.




शिक्षक, पढ़ाई और स्कूल के सपने

जी हां, आपको इसे पढ़कर हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन ये बात सच है कि कई लोग अपने सपने में स्कूल दौर के अपने प्रिय शिक्षक को याद करते हैं. ये सपने उन्हें हमेशा के लिए याद रहते हैं. इसमें स्कूली बच्चे और कॉलेज जाने वाले छात्र होते हैं जो अक्सर इन बातों को सपने में तब्दील करके देखते हैं.



खुद को गिरते हुए देखना

ऐसा शायद हर किसी के साथ होता होगा. कई बार लोग सपने में ऐसा महसूस करते हैं कि वो किसी ऊंचाई वाली जगह से गिर रहे हैं या फिर कोई उन्हें धक्का दे रहा है. ऐसे में कई बार आप सोते हुए भी खुद के शरीर में हलचल महसूस करते हैं और खुद को संभालने का प्रयास करते हैं. ऐसे सपने भी अमूमन लोगों को याद रहते हैं.



किसी तरह का डरावना सपना

डर तो सबको लगता है और कई बार हम अपने सपने में भी ऐसी चीजें देख लेते हैं जो हमें डरा देती है. कहा जाता है कि डरावने सपने बच्चे देखते हैं या फिर वो लोग जिन्हें किसी खास वस्तु से डर लगता है और वो उसके बारे में सोचते हैं या फिर वो उसे देख लेते हैं, उन्हें ऐसे सपने याद रहते हैं. किसी भी तरह का डरावना सपना अक्सर लोगों के दिमाग में घर कर जाता है और वो उसे याद रखते हैं.


dreammm


प्यार और रोमांस के सपने

ऐसा माना जाता है कि लोग अक्सर अपनी इच्छाओं की आपूर्ति की वजह से ऐसा सपना देखते हैं. ऐसे सपने भी लोगों पर एक खास असर छोड़ते हैं, और वो उन्हें याद रह जाती है. वैसे ऐसे सपने क्यों आते हैं इस पर सबकी अपनी अलग-अलग राय है..Next


नोट: ऐसा जरूरी नहीं है कि इसमें लिखे गए सपने आपको हमेशा याद रहे हैं. कुछ लोगों को सपने याद रहते हैं, वहीं कुछ भूल जाते हैं. सपनों की दुनिया का लुफ्त उठाएं और उन्हें असल जिंदगी से दूर रखें.


Read More:

सपने में देखा अपना अंतिम संस्कार हकीकत में हो गई हत्या, ये है राष्ट्रपति की मौत की कहानी

क्या कहता है सपने में स्त्री का आना ?

हर सपना बताता है आपका भविष्य, जानिए अपने सपनों की सच्चाई

कैलिफ़ोर्निया के बर्केले यूनिवर्सिटी के द ग्रेजुएट यूनियन ऑफ़ थियोलॉजी के गेस्ट स्कॉलर और ड्रीम इंवेस्टिगेटर केली बुलकेले

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh