Menu
blogid : 7629 postid : 837553

अगर आप खूबसूरत हैं तो इस रेस्तरां में करें मुफ्त लंच

कुछ लोगों को यह आपत्तिजनक लग सकता है पर चीन की एक रेस्तरां खूबसूरत लोगों को मुफ्त में खाना खिलाने का ऑफर दे रहा है. हर रोज सैकड़ों ऐसे लोग जो खुद को खूबसूरत की श्रेणी में रखते हैं इस रेस्तरां में पहुंच रहे हैं. इनमें से कुछ को तो रेस्तरां खूबसूरत मानकर उनको खाने का बिल चुकाने से मुक्त करता है पर अन्य कईयों को निराश होना पड़ता है.


china-beauty-resta_3163129c


रेस्तरां के बाहर लगे साईन बोर्ड पर लिखा है कि ‘वह खूबसूरत दिखने वाले लोगों को मुफ्त में खाना खिलाता है’. हालांकि, सबसे खूबसूरत कौन है इसका फैसला रेस्तरां के कर्मचारी नहीं करते बल्कि एक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक के कर्मचारी करते हैं.


अनोखी पहल: यहां पान के साथ पाइए मुफ्त कंडोम

रेस्तरां का कहना है कि वह हर रोज 50  सुंदर और आकर्षक दिखने वाले ग्राहकों को मुफ्त में भोजन देते हैं. रेस्तरां के साईनबोर्ड पर गुलाबी और बोल्ड अक्षरों में लिखा है, ‘फ्री मील फॉर गुडलुकिंग.’ खैर जिन्हें इस रेस्तरां में मुफ्त में भोजन मिले वह यह चिंता नहीं करेंगे कि साईनबोर्ड पर लिखी अंग्रेजी कितनी शुद्ध है.


china-beauty-resta_3163128b


चाइना डेली वेबसाइट के अनुसार जो भी ग्राहक रेस्तरां में आता है, उसकी फोटो ली जाती है. इसके पश्चात कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक के कर्मचारी ग्राहकों के फोटो में से सबसे खूबसूरत लोगों का चयन करते हैं. हालांकि, चीन के सोशल मीडिया पर रेस्तरां के इस पहल को कुछ लोग जहां मजेदार मान रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसकी आलोचना कर रहे हैं. आलोचना करने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह से खूबसूरती का परीक्षण सही नहीं है. इसके लिए जिनका चयन नहीं होता है, उन्हे ठेस पहुंचती है.


Read: इस खबर को पढ़ने के बाद अगली बार से बर्गर नहीं खाएंगे आप


चीनी सोशल मीडिया पर इस ऑफर का माखौल उड़ाते हुए एक यूजर ने लिखा है कि , “मुझे लगता है कि मेरी शक्ल सूरत पर मुझे एक परसेंट का डिस्काउंट तो मिल ही जाएगा.’  एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ‘क्या बदसूरत लोगों को दुगना बिल चुकाना होगा?.’ Next…


Read more:

पाक: मैकडोनाल्ड में पति-पत्‍‌नी को साथ बैठने से रोका

बर्गर खाने के चक्कर में कहीं आप मानव मांस तो नहीं खा रहे, यह दिल दहला देने वाली खबर आपकी आंखें खोल देगी

रेस्त्रां पहुंचकर जब फ्रीजर खोला तो रह गए हक्के-बक्के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh