Menu
blogid : 7629 postid : 1124938

कुछ ही सालों में 700 एकड़ जमीन,150 कारें, 23 होटल्स, 3078 बैंक अकाउंट का मालिक बन गया यह व्यक्ति

देश के बारह राज्यों में 700 एकड़ जमीन,150 कारें जिसमें दर्जनों लग्जरी कारें भी हैं, 23 होटल्स, 900 ऑफिस के ब्रांच और 3078 बैंक अकाउंट यह है गौतम कुंडू की पहचान.


image25


अथाह संपत्ति का ब्यौरा देने के बाद आप सोच रहे होंगे कि गौतम कुंडू एक बहुत ही बड़े व्यापारी या बिजनेसमैन होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ फॉड का केश दर्ज किया है. इसी साल मार्च के महीने में गिरफ्तार हुए गौतम कुंडू पर फ्रॉड के विभिन्न मामले चल रहे हैं.


Read: ये हैं दुनिया के 6 सबसे दौलतमंद एक्टर्स, संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान



jail


प्रवर्तन निदेशालय की माने तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, असम, झारखंड और राजस्थान में गौतम कुंडू की अपनी जमीने हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोज वैली ग्रुप नाम की चिटफंड कंपनी के सीएमडी कुंडू ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों से 15,400 करोड़ की संपत्ति अर्जित की लेकिन उन्हें केवल 900 करोड़ रुपए ही लौटाए.


Read: इस मशहूर अभिनेता ने की आत्महत्या, अपनी संपत्ति की नौकरानी के नाम


स्कैम में बॉलीवुड और टॉलीवुड के कलाकार

फॉड का यह मामला ज्यादातर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम के राज्यों में दर्ज किया गया, जहां क्रमशः तृणमूल कांग्रेस, बीजेडी और कांग्रेस की सरकार है. गौतम कुंडू की गिरफ्तारी के बाद इस बड़े स्कैम में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के नाम भी सामने आए. इस बात की भी पुष्टि की गई कि इसमें बॉलीवुड और टॉलीवुड के कलाकार भी जुड़े हुए हैं.


लोहे के रॉड से टकराकर सिर फोड़ लिया

पिछले दिनों गौतम कुंडू ने कोर्ट लॉकअप में ही लोहे के रॉड पर टकराकर अपना सिर फोड़ लिया था. गौतम कुंडू को सोमवार को जलपाईगुड़ी जेल से पेशी के लिए जलपाईगुड़ी अदालत लाया गया था. कुंडू ने जलपाईगुड़ी जेल प्रबंधन पर शारीरिक एवं मानसिक अत्याचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ‘जेल प्रबंधन द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है. जेल में चोर एवं डकैतों के साथ उसे रखा जा रहा है. वह कोई चोर-डकैत नहीं, बल्कि एक उद्योगपति है.’…Next


Read more:

वास्तुशास्त्र के इन नियमों में है धन-संपत्ति में वृद्धि के उपाय

इस मंदिर की संपत्ति बड़े-बड़े बैंकों को मुंह चिढ़ाती है

सोने के प्रति लगाव रखने वालों के लिए खास है यह सोना




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh