Menu
blogid : 7629 postid : 1108894

क्रिकेट मैच की शर्त हारने के बाद, रेलवे स्टेशन पर इन्होंने उतारे कपड़े

क्रिकेट को सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक जुनून माना जाता है और जब बात हो भारत की, तो क्रिकेट जुनून से बढ़कर धर्म बन जाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हमारे देश में क्रिकेट को धर्म और खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. तभी तो भारतीय क्रिकेट टीम की हार जीत को सभी क्रिकेट प्रेमी अपनी हार जीत से जोड़कर देखते हैं. पिछले दिनों जब भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज गवा दी तो सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल इस कदर टूट गया था कि टीम के अधिकतर खिलाडियों को उनके फैंस सोशल मीडिया साइट्स खुलेआम संन्यास लेने के हिदायत देने से भी परहेज नहीं कर रहे थे.


madan

read : जब टीम इंडिया ने नाक कटवाई तो हम क्यों पीछे रहें?


वहीं साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे मैच में भारत की खस्ता-हालत देखते हुए अधिकतर क्रिकेट प्रेमियों ने निराश होकर अपने घरों के टीवी सेट भी बंद कर दिए थे. लेकिन एक क्रिकेट प्रेमी ऐसा भी था, जो बेशक निराश था लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. मैच पर नजर रखते हुए उसने अपने मोबाइल को उठाकर एक ट्वीट किया. मुंबई निवासी मदन चिकना ने इस ट्वीट में लिखा ‘अगर इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो मैं कल अपने कपड़े उतार कर दादरी स्टेशन पर यात्रा करूंगा.’


read: इस महाराजा के क्रिकेट के जुनून ने दिया पटियाला पैग को जन्म


ट्वीट करते हुए मदन ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया ऐसा चमत्कार कर दिखाएगी, और उन्हें सच में अपना वादा निभाते हुए टॉपलेस होकर इस तरह बाहर जाना पड़ेगा.अगली सुबह मदन ने अपने वादे को निभाया और टॉपलेस होकर, बैग टांगकर दादरी स्टेशन पर निकल गए. फिर तो उन्हें देखने के लिए पल भर में लोगों का जमघट लग गया. मदन ने अपनी बात का प्रमाण देने के लिए ट्विटर पर अपनी टॉपलेस फोटो भी शेयर की…next

read more

कभी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाला यह क्रिकेटर आज है बॉडी बिल्डिंग चैंपियन

रिंग में लेडी होस्ट के साथ खली ने ये क्या कर दिया की मच गई खलबली

अविश्वसनीय गेंदबाजी केवल ग्लास के उपर रखा सिक्का ही गिरा (देखें वीडियो)


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh