Menu
blogid : 7629 postid : 1316058

लग्जीर कारों का शौक रखते हैं संत राम रहीम, बॉलीवुड के स्टार भी हैं इनके दीवाने

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज देशभर में सब जानते हैं. वह अपने सत्संग से ज्यादा अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं. बाबा राम रहीम अपनी फिल्म को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं. आपको बता दें कि बाबा राम रहीम दो हिंदी फिल्म बना चुके हैं, ऐसे में राम रहीम की लाइफस्टाइल भी अलग है. वह कैसी लग्जरी लाइफ जीते हैं आइए डालते हैं इसपर एक नजर.


cover ram


कौन है गुरमीत राम रहीम?

गुरमीत राम रहीम धर्मनिरपेक्ष संगठन डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हैं. संत गुरमीत राम रहीम सिंह सिद्धू मूल के पंजाबी जाट हैं. गुरमीत राम रहीम सिंह का जन्म 15 अगस्त 1967 में राजस्थान के गंगानगर के पास गुरुसर मोडिया नाम के गांव में हुआ था. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. इनमें से एक बेटी को राम रहीम ने गोद लिया है.


बॉलीवुड सितारों के साथ आते हैं नजर

राम रहीम को एक संत माना जाता है, ऐसे में उनका आर्शीवाद लेने के लिए अक्सर कई बार बी-टाउन के लोग आते रहते हैं. शिल्पा शेट्टी से लेकर सनी लियोनी के साथ राम रहीम अब तक नजर आ चुके हैं. अनिल कपूर, रितिक रोशन जैसे कई सितारों के साथ भी उनकी अच्छी जान पहचान है.


baba


लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं शौक

राम रहीम सिंह की फिल्म हो या फिर उनका लाइफस्टाइल वे हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. राम रहीम के लिए उनका कलरफुल कपड़े पहनना स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है. साथ ही खास तौर पर बनाई गई लग्जरी गाड़ियों में उन्हें घूमते हुए देखा गया है. इन कारों का डिजाइन खुद राम रहीम ने बनाया है.


ram


मॉडिफाइड कारों के हैं शौकिन

राम रहीम की कारों को बनाने के लिए एक्सीडेंट हुई गाड़ियों को मॉडिफाइड किया गया है. इनके पास खास तरह के स्कूटर और हमर जैसी दिखने वाली गाड़ी भी है. कई बार उन्हें बाइक चलाते भी देखा जा चुका है. उनके पास कई महंगी-महंगी बाइक भी हैं.


baba-ram-rahim_1


ब्लैक कमांडो करते है बाबा की सुरक्षा

डेरा प्रमुख राम रहीम की जान को अक्सर खतरा रहता है, ऐसे में उनके काफिले के साथ हमेशा ब्लैक कमांडो तैनात रहते हैं ताकि राम रहीम हमेशा सुरक्षित रहें. बाबा किस गाड़ी में बैठे हैं लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नही हो पाती है.



अरबों में करते हैं कारोबार

डेरा सच्चा सौदा केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला है, एक अंग्रेजी अखाबर के अनुसार डेरे की कुल प्रॉपर्टी 202 करोड़ रुपये बताई गई है. राम रहीम के पास एग्रीकल्चर लैंड भी हैं. साथ ही डेरा सच्चा सौदा के 250 आश्रम हैं.


babaa


5 करोड़ हैं राम रहीम के समर्थक

राम रहीम के दुनियाभर में समर्थकों की संख्या 5 करोड़ है. बाबा को प्रसिद्ध कंपनी ने इंजीनियर एक्सलैंस अवार्ड से भी सम्मानित किया है. अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया और यूएई तक उनके आश्रम व अनुयायी हैं…Next



Read More:

यहां 1300 सालों से 7000 लोग रह रहे हैं समुद्र के बीचोंं-बीच, नाराज होकर उठाया था ये कदम

चांद पर जाने से पहले अंतरिक्ष यात्रियों को था मौत का डर इसलिए करके गए ये काम, आज बन गया इतिहास

इस कंपनी ने 3 साल का काम कर दिया सिर्फ 3 महीने में, दुनिया भर के देशों में भारत को मिली ये रैंक

यहां 1300 सालों से 7000 लोग रह रहे हैं समुद्र के बीचोंं-बीच, नाराज होकर उठाया था ये कदम
चांद पर जाने से पहले अंतरिक्ष यात्रियों को था मौत का डर इसलिए करके गए ये काम, आज बन गया इतिहास
इस कंपनी ने 3 साल का काम कर दिया सिर्फ 3 महीने में, दुनिया भर के देशों में भारत को मिली ये रैंक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh