Menu
blogid : 7629 postid : 1151400

गजब! लड़का बनते ही लौट आती है आंखों की रोशनी, लड़की बनते ही हो जाती है नेत्रहीन

‘जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि’ आपने ये पुरानी कहावत तो जरूर सुनी होगी. इसका मतलब है कि जैसे आपके विचार और सोच होगी, उसी हिसाब से दुनिया आपको दिखेगी. यानि दुनिया को देखने का हर व्यक्ति का अलग ही नजरिया है. इसी तरह एक लड़की का कुछ ऐसा ही अनोखा नजरिया विज्ञान के लिए भी एक चुनौती बन गया. दरअसल, जर्मनी की 37 वर्षीय इस महिला की कहानी ने दुनियाभर के डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया है. एक दुर्घटना के बाद वह करीब एक दशक से दृष्टिहीन है.


girl with personality disorder

आचार्य चाणक्य के इस भयंकर अपराध में छुपा है उनकी मृत्यु का रहस्य

महिला एक अन्य गंभीर बीमारी से जूझ रही है. जिसका नाम है पर्सनॉलिटी डिसऑर्डर यानी वह कई बार अपनी पहचान भूल जाती है. लेकिन हैरत की बात ये है कि जब भी वह खुद को लड़का समझती है. उसकी आंखों की रोशनी लौट आती है. जैसे ही उसे अहसास होता है कि वह 37 वर्षीय बीटी है, उसकी दुनिया में फिर अंधेरा छा जाता है. साइक जर्नल में महिला की इस स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया है. उसकी पहचान उजागर न करते हुए उसका नाम सिर्फ बीटी लिखा गया है. इस लड़की के इस अजीबों-गरीब केस ने सबको हैरत में डाल दिया है. चार साल की साइकोथेरेपी के बाद बीते दिनों चमत्कार हुआ.


girl with personality disorder 1

पोते को अपने गर्भ से जन्म देने के लिए महिला पहुंची कोर्ट में

थैरेपी सत्र के बाद पाया गया कि बीटी को मैगजीन के कवर पेज पर लिखा एक शब्द दिखाई देने लगा और वह उसे पढ़ भी पाई. 17 साल बाद ऐसा हुआ था. बाद में पता चला उस समय बीटी खुद को एक किशोर समझ रही थी. इस तरह पहचान के साथ-साथ रोशनी का आना-जाना जारी है. ईसीजी टेस्ट से पता चला कि अलग-अलग पहचान में होने पर दिमाग तक जाने वाले इलेक्ट्रिक रिस्पांस अलग-अलग तरह से काम कर रहे हैं. यही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि जब भी इस लड़की को पर्सनॉलिटी डिसऑर्डर का अटैक पड़ता है तो ये कभी अंग्रेजी बोलने लगती है तो कभी जर्मन भाषा…Next


Read more

मिलिए जूली से, बिना हाथों वाली गरीब परिवार की एक खूबसूरत लड़की जो मुंह से पेंटिंग बनाती है

लड़की का यह उत्तर पढ़ शिक्षक हुआ शर्मसार

उफ्फ….विद्यार्थी हुए लेट तो रूपये 5 और बाराती हुए लेट तो 100 रूपये का जुर्माना


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh