Menu
blogid : 7629 postid : 780659

दीये के बुझने और प्लास्टिक सर्जरी के बीच लॉजिक का क्या काम….पढ़िए इंडियन टी.वी सीरियल की कुछ अजीबोगरीब बातें

ये बात तो आप मानते ही हैं कि हम चाहे कितना ही बिजी रहे या फिर बिजी होने का बहाना करें ल्रेकिनटी.वी देखने का समय तो हम निकाल ही लेती हैं. किसी को कोई चैनल पसंद है तो कोई किसी चैनल को देखकर अपना टाइमपास करता है. अब भई जब इडियट बॉक्स पर चैनल्स की भरमार हो तो आपके पास च्वॉइस भी तो खूब है. जिसकी जैसी च्वॉइस वो वैसे ही सीरियल देख लेता है जैसे युवाओं को रोडीज और बिग-बॉस जैसे शो पसंद आते हैं वहीं उम्रदारज लोग न्यूज सुनकर या कोई हल्के-फुल्के सोशल मैसेज वाले शो देखकर अपना मन बहला लेते हैं. लेकिन इस बीच हम उन्हें, विशेषकर गृहणियों, को तो भूल ही गए जिन्हें टी.वी देखने का सबसे अधिक शौक होता है. उनके फेवरेट शोज में रोना-धोना, गहने और सजी-धजी महिलाओं का होना लाजमी है अगर इन धारावाहिकों में कुछ नहीं होता तो वो है लॉजिक्स. चलिए आज हम आपको ऐसे इल्लॉजिकल टी.वी सीरियल्स की अनकॉमन सी कॉमन बाते बताते हैं:


tv

1. हीरो हिरोइन से शादी करता है – दोनों के बीच कोई प्रॉब्ल्म आती है और वो हिरोइन से तलाक ले लेता है – हिरोइन की बहन या बेस्ट फ्रेंड से शादी करता है – उसे भी तलाक दे देता है – दोबारा अपनी पहली पत्नी से शादी करता है…




2. एक अमीर आदमी धोखाधड़ी का शिकार होकर अपना सबकुछ गवा देता है और जो उससे ये सब छीनता है वो उसी का नौकर बनने के लिए तैयार हो जाता है और वो भी अपने ही आलीशान घर में…



3. टी.वी सीरियल की एक्ट्रेस के तो कहने ही क्या..उनका नहाना,खाना और सोना इतना स्टाइल से होता है कि पूछिए मत.



4. एक मेल कैरेक्टर के पीछे कम से कम 5 फीमेल एक्ट्रेसस होती ही हैं.


Read: दुश्मन को भी न मिले ऐसी मौत की सजा, जानिए इतिहास की सबसे क्रूरतम सजाएं


5. बच्चे को जन्म देना सबसे ज्यादा रिस्की है, क्योंकि या तो वो खो जाएगा या अस्पताल में ही उसकी अदला-बदली हो जाती है.



6. सीरियल का लीड कैरेक्टर धोखेबाजी का शिकार होता है और बहुत दयनीय स्थिति में है.



7. दादा-दादी, नाना-नानी की उम्र कम से कम 200 साल तो होती ही है.



8. पूरी दुनिया में एक ही मंदिर है जहां जब-तब लोग एकदूसरे से टकराते रहते हैं.



9. दीये का बुझना मतलब कुछ बुरा होने वाला है. पति का अस्पताल में दाखिल होना तो बनता है.


diya

10. हीरो मरता है, परिवार वाले उसका पूरी विधि के साथ उसका दाह-संस्कार करके आते हैं. लेकिन अचानक कुछ महीनों बाद हीरो का हमशक्ल कहीं से टपक जाता है और परिवार वालों को लगता है उनका मरा हुआ बेटा वापिस आ गया है.



11. प्लेन क्रैश या गाड़ी के भयानक एक्सिडेंट में हिरोइन मर जाती है और कुछ टाइम बात वो प्लास्टिक सर्जरी करवाकर वापिस आती है. चेहरे के साथ-आथ उसकी आवाज, वजन, हाइट सबकुछ बदल जाता है पर किसी को इससे क्या फर्क पड़ता है…




12. एक बिजनेस टाइकून जरूर होता है और ऑफिस में उसका काम सिर्फ और सिर्फ पॉवरपॉइंट प्रेसेंटेशन देना या फिर मीटिंग करना ही होता है.



13. बहु, मां, दादी की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं होता, क्योंकि उन्हें कभी बुढ़ापा आता ही नहीं



Read More:

आपका वजन कम करने का यह तरीका भी हो सकता है बेकार, जानिए क्या है वो उपाय जो करेगा आपकी मदद

और बन गई आलिया ‘डफर’ से ‘जीनियस’

एक लड़की से शादी करने के लिए वो खुद लड़की बन गया, जानें क्या है इस शादीशुदा जोड़े की हकीकत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh