Menu
blogid : 7629 postid : 1232231

ऐसे बना मशहूर कंपनी एप्पल का ‘लोगो’, ये है रोचक कहानी

एक प्रतीक चिन्ह जो किसी विशेष आर्गेनाइजेशन का ट्रेड मार्क होता है और साथ ही किसी ब्रांड की पहचान, जो उसके नाम से ज्यादा पॉपुलर होती है. आम तौर पर आपके यूज़ की हर एक चीज़ जैसे मोबाइल, लैपटॉप या घरेलू इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सबके ऊपर या पीछे की तरफ एक आइकॉन बना होता है जो अनजाने में ही सामने वाले व्यक्ति को आपकी हैसियत से रूबरू करा देता . ऐसे ही आइकॉन में नाम आता है ‘एप्पल’ का जो बिना किसी शब्दोँ के अपने ब्रांड की कहानी बयाँ करता है.


phone85

शायद ही आप एप्पल के लोगो की कहानी से वाकिफ होंगे. जी हाँ,  आपके फ़ोन के पीछे बना एप्पल का लोगो शायद आधुनिक युग के कंप्यूटर के जन्मदाता या फाउंडर एलन ट्यूरिंग को एक ट्रिब्यूट देने का तरीका है. जिन दिनों यू.एस. में होमोसेक्सयुअलिटी एक जुर्म था और एलन इस कार्य के दोषी ठहराए गए.  उनकी आदत में सुधार के मकसद से उनको केमिकल ट्रीटमेंट देना का निर्णय हुआ और एक सायनाइड से इंजेक्टेड एप्पल ‘एलन’ को खाने के लिए दिया गया, जिसका एक बाईट खाते ही उनकी मृत्यु हो गयी.


adam and eve

कई सालों बाद जब दो व्यवसायी अपनी नई कंप्यूटर कंपनी को ब्रांड बनाने के उद्देश्य से लोगो के आइकॉन की खोज में लगे थे, तब उनके जहन में अपने कम्प्यूटर क्षेत्र से जुड़े ‘एलेन ट्यूरिंग’ का नाम आया और एक सेब की इमेज को उनके लिए श्रद्धांजलि समझ अपनी कंपनी का ट्रेड मार्क बना दिया. अनेक सालों तक यह कहानी एप्पल के लोगो की कहानी रही, लेकिन एक्सपर्ट्स ने सच जाने के उद्देश्य से एप्पल हैड- क्वार्टर में जाकर छान बीन कर जानकारी ली, तो पता चला यह लोगो ट्यूरिंग की कहानी के एप्पल से सम्बंधित नहीं है.



adam eve2

सेब के इस आइकॉन को ‘एडम और ईव’, ‘स्नोव्हाइट’ और ‘न्यूटॉन’ की कहानियों तथा थ्योरी के सेब से जोड़ा गया जो पूरी तरह काल्पनिक थी. तब स्टीव जॉब्स से डिस्कशन पर पता लगा कि – कंपनी ने सामान्य रूप से एप्पल को आइकॉन के रूप में चुना, लेकिन एक सेब की इमेज एक चेरी जैसी दिखती है और बाइट्स कंप्यूटर की संगणना की यूनिट होती है, तो अपने एक एम्प्लॉयी की सलाह पर हमने एप्पल का एक बाईट बराबर भाग कटा हुआ दिखा दिया, जो पूरी तरह हमारी इंडस्ट्री से रिलेटेड है. वास्तव में इस लोगो की कहानी का कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन बड़ी ख़ूबसूरती के साथ इसको काल्पनिक कहानियों से जोड़ा गया…Next


Read More :

इस गाने को सुनकर हजारों लोगों ने कर लिया था स्यूसाइड, सरकार को करना पड़ा बैन

ये है विश्व की अनोखी बस, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात

ओलंपिक में मैडल जीतने के लिए ये सब करता है चीन, हैरान कर देगी तस्वीरें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh