Menu
blogid : 7629 postid : 1260999

अगर आप शादीशुदा नहीं हैं तो मिलती है ये सजा

बहुत सारे सरप्राइज गिफ्ट, बड़ा सा केक, रंग-बिरंगे गुब्बारे, खाने पीने की अनेक चीज़े और आपके प्यारे दोस्त. आप समझ गए होंगे की हम किस अवसर की बात कर रहे हैं, जी हाँ आपका या आपके किसी अपने का जन्मदिन, सभी लोग अपने-अपने तरीकों से अपना अथवा प्रियजनों का जन्मदिन मनाते हैं लेकिन अगर आप डेनमार्क में रहने वाले अविवाहित युवक हैं तो अपने जन्मदिन पर अचानक मिलने वाले तोहफे के लिए तैयार रहिये.
सिंगल रहना बहुत मुश्किल है यहां !
जी हाँ डेनमार्क के युवकों को उनके 25वें जन्मदिन पर पूरी तरह दालचीनी (एक प्रकार का मसाला) के पाउडर से नहला दिया जाता है यह वहां की परंपरा है अगर कोई व्यक्ति 25 साल तक अविवाहित है या किसी  रिलेशनशिप में नहीं हो तो उसके सारे शरीर पर दालचीनी पाउडर उड़ेल देते हैं वही अगर किसी कारण वश कोई युवक 30 साल तक शादी नहीं करता तो उसके 30वें जन्मदिन पर उसको काली मिर्च के पाउडर से सरोबार कर देते हैं.
अंडो और पानी की बौछार की जाती है
मसाले व्यक्ति के शरीर से चिपक जाए इसके लिए पानी अथवा अंडों का इस्तेमाल करते हैं मतलब पहले व्यक्ति पर पानी की बौछार की जाती हैं या अंडे बरसाए जाते है उसके बाद  मसालों के पाउडर की बारिश. अगर कोई बचने का प्रयास करे तो उसको कुर्शी और खम्भे से बाँध दिया जाता है और जी भर दोस्तों और रिश्तेदारों द्वारा मसालों की बरसात होती है.
सालों से चली आ रही है पंरपरा
मसालों का प्रयोग किसी को सताने के उद्देश्य से नहीं होता न ही यह कोई पनिशमेंट है बल्कि यह देश में जन्मी एक परंपरा है जिसका अनुसरण सभी लोग करते हैं. डेनमार्क के एक लोकल निवासी के अनुसार” आज से कई साल पहले लगभग 16वीं सदी के आस पास डेनमार्क के मसाला विक्रेता व्यापार के उद्देश्य से दुनियाँ में चारों तरफ भ्रमण करते.
Read:
काम चलते वो कभी निजी जीवन की ओर की तरफ ध्यान नहीं दे पाते थे सालों कुँवारे रहते यहाँ तक कि उनको कभी डेटिंग करने का समय नहीं मिलता था, जिससे परेशान उनके परिवार जन दोस्त और रिश्तेदार उनके मसालों को उनके ही ऊपर डाल दिया करते थे.
और अब वर्तमान में डेनमार्क के युवकों और युवतियों पर यह सब मज़े लेने के लिए किया जाता है”…Next
Read More:

बहुत सारे सरप्राइज गिफ्ट, बड़ा सा केक, रंग-बिरंगे गुब्बारे, खाने पीने की अनेक चीज़े और आपके प्यारे दोस्त. आप समझ गए होंगे की हम किस अवसर की बात कर रहे हैं, जी हाँ आपका या आपके किसी अपने का जन्मदिन, सभी लोग अपने-अपने तरीकों से अपना अथवा प्रियजनों का जन्मदिन मनाते हैं लेकिन अगर आप डेनमार्क में रहने वाले अविवाहित युवक हैं तो अपने जन्मदिन पर अचानक मिलने वाले तोहफे के लिए तैयार रहिये.


सिंगल रहना बहुत मुश्किल है यहां !

जी हाँ डेनमार्क के युवकों को उनके 25वें जन्मदिन पर पूरी तरह दालचीनी (एक प्रकार का मसाला) के पाउडर से नहला दिया जाता है यह वहां की परंपरा है. अगर कोई व्यक्ति 25 साल तक अविवाहित है या किसी रिलेशनशिप में नहीं हो तो उसके सारे शरीर पर दालचीनी पाउडर उड़ेल देते हैं. वही अगर किसी कारणवश कोई युवक 30 साल तक शादी नहीं करता तो उसके 30वें जन्मदिन पर उसको काली मिर्च के पाउडर से सराबोर  कर देते हैं.


Single in Denmark


अंडो और पानी की बौछार की जाती है

मसाले व्यक्ति के शरीर से चिपक जाए इसके लिए पानी अथवा अंडों का इस्तेमाल करते हैं. मतलब पहले व्यक्ति पर पानी की बौछार की जाती हैं या अंडे बरसाए जाते हैंं.  उसके बाद  मसालों के पाउडर की बारिश. अगर कोई बचने का प्रयास करे तो उसको कुर्शी और खम्भे से बाँध दिया जाता है और जी भरकर दोस्तों और रिश्तेदारों द्वारा मसालों की बरसात होती है.


Single in Denmark11



सालों से चली आ रही है पंरपरा

मसालों का प्रयोग किसी को सताने के उद्देश्य से नहीं होता और  न  ही यह कोई पनिशमेंट है, बल्कि यह देश में जन्मी एक परंपरा है जिसका अनुसरण सभी लोग करते हैं. डेनमार्क के एक लोकल निवासी के अनुसार” आज से कई साल पहले लगभग 16वीं सदी के आस पास डेनमार्क के मसाला विक्रेता व्यापार के उद्देश्य से दुनियाँ में चारों तरफ भ्रमण करते थे.


singlle in den



Read:  इतिहास का सबसे अमीर शख्स, 24615980000000 रुपए का मालिक

काम के चलते वो कभी निजी जीवन की ओर ध्यान नहीं दे पाते थे. सालों कुँवारे रहते यहाँ तक कि उनको कभी डेटिंग करने का समय नहीं मिलता था, जिससे परेशान उनके परिवार जन दोस्त और रिश्तेदार उनके मसालों को उनके ही ऊपर डाल दिया करते थे.


denmarkk



और अब वर्तमान में डेनमार्क के युवकों और युवतियों पर यह सब मज़े लेने के लिए किया जाता है”…Next


Read More:

आखिर क्यों होते हैं गाडियों के नंबर प्लेट अलग-अलग रंग के, जानें इसका मतलब
भारत नहीं इस मुस्लिम देश में नोटों पर छपी है गणेश भगवान की तस्वीर
12 कब्रों के बीच बने इस रेस्टोरेंट में लोग करते हैं पार्टी, देशभर में है मशहूर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh