Menu
blogid : 7629 postid : 1303158

पाकिस्तान हो या चीन सभी पर भारी है भारत की ये 5 दमदार मिसाइल

20 मिनट में करीब 5000 किलोमीटर की दूरी तक जाने वाली भारत की अब तक की सबसे दमदार मिसाइल अग्नि-5 का परीक्षण किया गया. ये मिसाइल ईस्ट में चीन, फिलीपींस और वेस्ट में यूरोप के इटली तक पहुंच सकती है. भारत इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM)  बनाने वाला पांचवा देश है. इससे पहले दुनिया में सिर्फ अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन ऐसी मिसाइल बना चुके हैं. इस मिसाइल को इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि 17 मीटर लम्बी और 50 टन वजन वाली अग्नि-5 85 फीसदी तक स्वदेशी है, यानि 85 फीसदी निर्माण भारतीय तकनीक से हुआ है. इस मिसाइल के आ जाने से भारत की शक्ति और भी बढ़ गई है. आइए, जानते हैं भारत की ऐसी 5 दमदार मिसाइलों के बारे में जिससे दुश्मनों का डरना लाजिमी है. भारत में डीआरडीओ ही मिसाइलें बनाता है. बाकी जिस भी उपकरण या सामान की जरूरत होती है उसे विदेशों से मंगवा लिया जाता है.


agni final pic

पृथ्‍वी मिसाइल

ये एक ऐसी मिसाइल है, जिसका इस्‍तेमाल भारतीय सेना की तीनों इकाईयों- थल, वायु और नौसेना में होता है. तीनों के लिये पृथ्‍वी मिसाइल के अलग-अलग वर्जन बनाये गये हैं.

पृथ्‍वी 1: यह खासतौर से थल सेना के लिये बनायी गई है, जिसकी रेंज 150 किलोमीटर है. यह अपने साथ 1000 किलो बारूद ले जाने की सक्षमता है. इसे जमीन से दागा जाता है.


prithvi

पृथ्‍वी 2: यह विशेष रूप से वायुसेना के लिये बनायी गई है. इसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर तक होती है और 500 किलो बारूद भरा जा सकता है. इसे फाइटर प्‍लेन से दागा जाता है.

पृथ्‍वी 3: यह मिसाइल खास तौर से नौसेना के लिये बनायी गई है. किसी भी लड़ाकू जहाज से इस मिसाइल का प्रक्षेपण किया जा सकता है. इसकी रेंज 350 किलोमीटर है.


ब्रह्मोस मिसाइल

यह सुपर सोनिक मिसाइल है. इसकी रेंज 290 किलोमीटर है. इसमें 300 किलो तक बारूद भरा जा सकता है. इसे थल सेना और नौसेना के लिये बनाया गया है. इसकी गति 2.5 से 2.8 मैक स्‍पीड है. यह दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली क्रूज मिसाइल है. भारत 2011 तक 110 ब्रह्मोस मिसाइलें तैयार कर चुका है. इस साल यह संख्‍या और बढ़ गई है.


bhramos


आकाश मिसाइल

यह मिसाइल 18 हजार मीटर की ऊंचाई पर 30 किलोमीटर की दूरी पर उड़ते हुए लड़ाकू विमान को निशाना बना सकती है. इस में परमाणु सामग्री भी भरी जा सकती है. यह एक बार में कई लक्ष्य साध सकती है.

akash 1


प्रहार मिसाइल

यह भारत की कम रेंज वाली एक शक्तिशाली मिसाइल है. इसकी रेंज 150 किलोमीटर की है. यह खासतौर से थल सेना और वायुसेना के लिये बनायी गई है. यह मिसाइल मात्र 250 सेकेंड में 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसकी रेंज कम होने के कारण ये मिसाइल चीन पर हमला नहीं कर सकती.

prahaar


निर्भय मिसाइल

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस मिसाइल को किसी का डर नहीं. ये सबसोनिक क्रूज़ मिसाइल है, जिसका इस्‍तेमाल थल, जल और वायु तीनों सेनाओं के लिए किए जाने के लिए बनाया गया है. निर्भय की रेंज 1000 किलोमीटर है.


nirbhay


तो देखा, आपने अग्नि-5 के अलावा भी भारत के पास ऐसी घातक मिसाइलें हैं जिससे दुश्मन के छक्के छूट सकते हैं. पाकिस्तान और चीन जैसे देशों में उस वक्त खासी हलचल देखने को मिलती है, जब भारत किसी मिसाइल का परीक्षण कर रहा हो…Next


Read More :

हिटलर की टीम के ये 5 लोग जिनके दम पर उसने मचाई थी भारी तबाही

मिसाइल और बम की जगह का पता ऐसे लगा लेगी मोदी की यह कार, और भी है खासियत

दुनिया में सिर्फ ट्रंप के पास ये कार, प्लेन और मिसाइल को देती है मात…कीमत इतने करोड़


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh