Menu
blogid : 7629 postid : 1111323

कभी क्रिकेटर तो कभी पुलिसवाला और भी कई रूप हैं हरभजन सिंह के

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा से शादी के बंधन में बंध गए. शादी के तमाम रस्मों-रिवाज जालंधर-फगवाड़ा रोड स्थित गुरु नानक मिशन नेत्रहीन एवं वृद्ध आश्रम के गुरुद्वारे साहिब में हुई. इस अवसर पर दोनों पक्षों के रिश्तेदार मौजूद थे. विवाह समारोह में सचिन तेंदुलकर और नीता अंबानी भी उपस्थित थी. 35 वर्षीय हरभजन सिंह ने 1998 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत की. हरभजन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई बार मैच विनर रहे हैं. आइए हरभजन की शादी के अवसर पर उनके जीवन का कुछ खुशगवार पलों को याद करते हैं.


आपने अपने चहेते खिलाड़ी हरभजन सिंह को हमेशा क्रिकेट के मैदान पर जलवे बिखेरते हुए देखा होगा, लेकिन जरा इस तस्वीर को तो देखिए, किस तरह भज्जी फैशन शो के सरताज बन बैठे हैं. इस तस्वीर को देखकर यकीन नहीं होता कि यह भज्जी हैं.


harbhajan-singh-640fashion



किसी भी खिलाड़ी के लिए वह पल गौरव का होता है, जब उसे उसके काम के लिए सम्मानित किया जाता है. यह तस्वीर तब की है जब सचिन के साथ हरभजन सिंह को एनएसजी के हेडक्वाटर हरियाणा में सम्मानित किया गया था.


4854460_f520



Read:रिंग में उतरे ये खिलाड़ी, बाहर बैठी गर्लफ्रेंड कर रही है सपोर्ट


इस तस्वीर को देखकर आप सोच रहे होंगे कि हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में एसएसपी होंगे. संभव है स्पोर्ट्स कोटे से उनकी नियुक्ति हुई हो परन्तु ऐसा नहीं है जनाब. क्योंकि यह एक फिल्म की तस्वीर है. हरभजन के अनुसार वह एक फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे थे. हालांकि 2001 में पंजाब सरकार ने क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए 5 लाख रुपए, एक जमीन का टुकड़ा और डीएसपी का पोस्ट ऑफर किया था जिसे हरभजन स्वीकार किया था.




harbhajan-singh1



इस तस्वीर में देखिए हरभजन सिंह क्रिकेट के मैदान से सीधे कुस्ती के रिंग में पहुँच गए हैं. इस तस्वीर को देखकर अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि हरभजन सिंह रिंग में पहलवानी करने गए हैं या पहलवानी देखने.



1435911049_harbhajan-singh-rare-unseen-pics



Read:विश्व कप में खेल रहे एक क्रिकेट खिलाड़ी ने डाला भारत के इस गाँव को दुविधा में



कुछ साल पहले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी सपनों की कार ‘हमर’  खरीद थी. यह कार उन्होंने इंग्लैंड से मंगवाई थी जो एक करोड़ में पड़ी .Next…



Hummer-Harbajan




Read more:

नेशनल लेवल का ये हॉकी खिलाड़ी आज कुली बनकर उठा रहा है लोगों का सामान

एक पुरुष खिलाड़ी के बराबर ताकत रखती हैं सेरेना

राजनीति के मैदान में ‘खिलाड़ी’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh