Menu
blogid : 7629 postid : 276

ग्यारह वर्ष का पहलवान !!

टी.वी. पर आने वाले कार्यक्रमों में आपने जरूर ऐसे बाल-चरित्र देखे होंगे जो अपनी आयु से कहीं ज्यादा ताकतवर और प्रभावी होते हैं. उनके दुश्मन उनसे डरते हैं और जो हर मुसीबत में अपने दोस्तों की रक्षा करते हैं.


nicolas ortizलेकिन अगर आपको लगता है कि ऐसे बच्चे सिर्फ कल्पनाओं में ही होते हैं, इनका वास्तविक अस्तित्व नहीं है तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ग्यारह वर्षीय एक पहलवान अपनी उम्र के बच्चों से कहीं ज्यादा ताकतवर और शक्तिशाली है.



ग्यारह वर्ष के बच्चों को बहुत कोमल समझा जाता है लेकिन निकोलस ओर्टिज नाम का यह अमेरिकी बच्चा इतनी सी उम्र में बहुत भारी वजन उठा लेता है. अपनी इसी खूबी के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने निकोलस को विश्व के सबसे ताकतवर बच्चे के खिताब से नवाजा है.


ग्यारह वर्ष के निकोलस ने 126 पाउंड के अपने दोस्त को पूरे दो मिनट के लिए अपने सर पर उठाए रखा. उसके इस कारनामे के बाद दल के सदस्यों ने निकोलस को रिकॉर्ड बुक में शामिल करने का निर्णय लिया है. 5 फुट 1 इंच का निकोलस अभी छ्ठी कक्षा में पढ़ता है.


World Wrestling Entertainment का शौकीन निकोलस क्रिस मास्टर को अपना सुपर हीरो मानता है. वह अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ अकसर यह कारनामे करता है. वह 155 पाउंड के अपने साथी को भी अपने कंधों पर उठा चुका है.


निकोलस की मां जिंजर अपने बच्चे की इस खूबी की वजह से बहुत गर्व महसूस करती है. बचपन से निकोलस को भार उठाने और कसरत करने का शौक है. मजबूत शरीर बनाने के लिए उसने काफी मेहनत भी की है. कठोर परिश्रम और लगन के कारण ही उसने यह मुकाम हासिल किया है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh