Menu
blogid : 7629 postid : 306

आठ साल की बच्ची की कोबरा से हैरतंगेज दोस्ती !!

सांप कितने खतरनाक हो सकते हैं यह बात हम सभी जानते हैं. अगर कोई जहरीला सांप किसी व्यक्ति को काट ले तो उसका बचना बेहद मुश्किल या नामुमकिन हो जाता है. वैसे तो सांप अब बहुत मुश्किल से ही दिखाई देते हैं लेकिन अगर कोई इन्हें फन उठाए देख ले तो खुद को ताकतवर और मजबूत कहलवाने वाला व्यक्ति भी डर के मारे कांपने लगता है.


kajolसांप का जहर प्राणघातक होता है इसीलिए सामान्य मनुष्य ऐसे खतरनाक जीव से दूरी बनाए रखना ही सही समझता है. लेकिन आठ वर्षीय काजोल ऐसे खतरनाक सांपों को ही अपना दोस्त समझती है. वह ना सिर्फ उन्हें पालती है बल्कि रोज उनके साथ खेलती भी है. उल्लेखनीय है कि काजोल की दोस्ती किसी छोटे-मोटे सांप से नहीं बल्कि बेहद खतरनाक माने जाने वाले कोबरा से है.


यकीन करना मुश्किल है लेकिन सच यही है कि कानपुर (उत्तर-प्रदेश) के घाटमपुर तहसील की रहने वाली काजोल खान दिनभर बड़े-बड़े और खतरनाक सांपों के बीच खेलती रहती है. उसे अपने दोस्तों के साथ खेलना इतना पसंद है कि वह इन्हें छोड़कर स्कूल तक जाना पसंद नहीं करती. लेकिन काजोल की इस पसंद का खामियाजा उसके आस-पास रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है. जब वह अपने इन खतरनाक दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर आती है तो डर के मारे लोग अपने-अपने घरों में घुस जाते है.


ऐसे खतरनाक सापों को पकड़ना काजोल के पिता भूरा का काम है. काजोल भी बड़ी होकर अपने पिता के ही पेशे में जाना चाहती है. उसके दोस्त कोबरा खेल-खेल में उसे कई बार काट भी चुके हैं लेकिन काजोल उन्हें फिर भी बहुत स्नेह करती है. काजोल का कहना है कि कोबरा ने अगर उसे काटा है तो इसमें उसी की कोई गलती होगी.


अद्भुत और अविश्वसनीय सत्य है कि आठ साल की एक छोटी बच्ची दिन रात कोबरा जैसे खतरनाक सांप के साथ खेलती है. उसे कोबरा काटता भी है फिर भी वह उन्हें अपना दोस्त समझती है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh