Menu
blogid : 7629 postid : 379

अचानक उसका चेहरा ढक जाता है

garry turnerवैसे तो सभी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जैसी प्रतिष्ठित किताब में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं लेकिन हम यह बात भी नकार नहीं सकते कि यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए हमें कई अजीबोगरीब कारनामों को करना पड़ सकता है. ऐसे कारनामे जिसके बारे में कोई सामान्य व्यक्ति सोच भी नहीं सकता. कभी-कभार तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने का फितूर इस कदर बढ़ जाता है कि व्यक्ति हर समय कुछ ना कुछ नया और अजीब करने की फिराक में रहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए प्रकृति ने पहले से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स निर्धारित किया होता है.


ऐसा ही एक व्यक्ति है इंगलैंड का रहने वाला गैरी टर्नर जिसकी त्वचा इतनी ज्यादा लचीली है कि वह उसे कितना भी खींच और मरोड़ सकता है.


गैरी टर्नर ने सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी त्वचा को इस कदर खींचा कि देखने वालों के होश उड़ गए. कुछ लोग उसकी इस विशेषता को देखकर आकर्षित हुए तो कुछ इतना डर गए कि उसके इस कारनामे को देख ही नहीं पाए.


विशेषज्ञों का कहना है कि गैरी की त्वचा की अंदरूनी बनावट बहुत अलग है. यह एक दुर्लभ अवस्था है जो करोड़ों में किसी एक की होती है. हमारी त्वचा के भीतर कोलोजन फाइबर नामक फाइबर होते हैं जो इसके लचीलेपन को नियंत्रित करते हैं और गैरी के शरीर में यह कोलोजन फाइबर पूर्ण रूप से निष्क्रिय हैं. अगर उसके शरीर की त्वचा पूरी तरह खींच दी जाए तो वह दुनियां का सबसे लंबा व्यक्ति बन सकता है.


गैरी की त्वचा की बनावट इतनी जटिल है कि एक ओर तो उसकी त्वचा को कितना ही खींच लिया जाए उसे दर्द या परेशानी नहीं होगी, लेकिन अगर उसे कभी भी चोट लगी तो उसे काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.


उल्लेखनीय है कि गैरी अपनी पेट की त्वचा को लगभग 14.2 सेंटीमीटर तक खींच सकता है और वह अपनी गर्दन की त्वचा से अपना आधा चेहरा भी ढक सकता है.


गैरी की लचीली त्वचा और हैरतंगेज कारनामे देखने के लिए यहां क्लिक करें



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh