Menu
blogid : 7629 postid : 1270639

2159 करोड़ रुपये के प्लेन में होटल जैसी सुविधा, तस्वीरें कर देंगी हैरान

है सुविधाएं
ड्रीम जेट में पेंटहाउस की तरह फुल साइज का मास्टर बेडरूम सुइट, गेस्ट रूम, लिविंग रूम और एंटरटेनमेंट सुइट समेत सभी सुविधाएं हैं.
केबिन क्रू के लिए खास जगह
इस जेट में केबिन क्रू मेंमबर का भी खास ख्याल रखा गया है. उन्हें अळग से स्टेट स्पेस दिया गया है. इसमें हर कुछ मौजूद है जिसकी कल्पना आप एक होटल में कर सकते हैं…Next
Read More:

तकनीक की मदद से आज की दुनिया में हर चीज संभव है, फिर चाहे हवा में पांच सितारा होटल बनाना ही क्यों ना हो. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इस अमेरिकन कंपनी ने. इस कंपनी ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को प्राइवेट जेट में तब्दील कर दिया है. इसमें आपको वो हर सुविधा मिलेगी जो एक पांच सितारा होटल में आपको मिलती हैं, क्या है इसकी खुबियां आइए जानते हैं?


cover


बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बना उड़ता हुआ प्लेन

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को एक प्राइवेट जेट में तैयार किया गया है, जिसमें कई सारी सुविधाएं दी गई हैं.


Parisian_yacht


2159 करोड़ रुपए में बना जेट

इसे बनाने के लिए कंपनी ने करीब 2159 करोड़ रूपये खर्च किए हैं. इसकी डिजाइन पर खासी मेहनत की गई है, ताकि इसका लुक बेहतर हो सके.



गंदी हवाओं से फिल्टर

इस जेट में एक खास सुविधा है कि एयर टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रैवल सिकनेस और केबिन में मौजूद वहा कीटाणु को फिल्टर करने में मदद मिलेगी.



17 घंटे तक कर सकते हैं सफर

अगर आप हवा में पांच सितारा होटल का मजा लेना चाहते हैंं, तो जनाब आप इस जेट में 17 घंटे बिताएं और इसका आनंद उठाएं.



Read: 1000 टन की दुनिया की सबसे वजनदार साइकिल को सड़कों पर दौड़ाया, लोग हुए हैरान


40 लोग कर सकते हैं सफर

कॉमर्शियल प्लेन के तौर पर जहां इसमें 335 पैसेंजर बैठ सकते हैं, लेकिन ड्रीम जेट में 40 लोग सफर कर सकते हैं.



क्या है सुविधाएं

ड्रीम जेट में पेंटहाउस की तरह फुल साइज का मास्टर बेडरूम सुइट, गेस्ट रूम, लिविंग रूम और एंटरटेनमेंट सुइट समेत सभी सुविधाएं हैं.



अमेरिकी कंपनी ने बनाया

इस जेट को एक अमेरिकी कंपनी ने बनाया है और इसे बनाने में करीब 2 साल से ज्यादा का वक्त लगा है.



केबिन क्रू के लिए खास जगह

इस जेट में केबिन क्रू मेंबर का खास ख्याल रखा गया है. उन्हें अलग से स्टेट स्पेस दिया गया है.


CEO_


इसमें हर चीज मौजूद है जिसकी कल्पना आप एक होटल में कर सकते हैं…Next


Read More:

अंतरिक्ष के अलावा पृथ्वी के इस क्षेत्र में नहीं है ग्रेविटी, यहां हवा में उड़ते हैं लोग!

इस गांव में महीनों तक सोते हैं लोग, वैज्ञानिक भी नहीं जान पाए इसका रहस्य

दुनिया की 10 सबसे ज्यादा हाइट वाली महिलाएं, भारत की महिला का नाम भी शामिल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh