Menu
blogid : 7629 postid : 1342852

एक बार में इतना खाते हैं सूमो पहलवान, ऑक्सीजन मास्क के बिना अधूरी है जिंदगी!

आपने अक्सर लोगों को बोलते हुए सुना होगा ‘गामा पहलवान’. शायद कभी इन लोगों को टीवी पर देखा भी हो, क्योंकि भारत में इन्‍हें लाइव देखना थोड़ा मुश्किल है. भारत में सूमो पहलवान के लिए कोई खेल नहीं है, जिसमें वे हिस्सा ले सकें. एक सूमो पहलवान को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह खूब सारा खाना खाते होंगे. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि सूमो पहलवान बनने के लिए खाने के अलावा भी बहुत कुछ करना पड़ता है.

cover sumo


डाइट में होती है करीब 10 हजार कैलोरी की मात्रा

माना जाता है कि जापान के राष्ट्रीय खेल को खेलने वाले खिलाड़ी सूमो पहलवान बनने की तैयारी करीब 15-16 साल की उम्र से ही शुरू कर देते हैं. सूमो पहलवान दिन में महज दो बार खाते हैं, लेकिन इनकी डाइट में करीब 10 हजार कैलोरी की मात्रा होती है.


sumo diet


सोते वक्त लगातें हैं ऑक्सीजन मास्क

सूमो पहलवान खाने में मीट, डीप फ्राई फिश और राइस खाते हैं व हरी सब्जियों का सूप पीते हैं. ज्यादा खाने की वजह से सूमो पहलवानों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. वक्त के साथ हालत यह हो जाती है कि इन्हें सोते वक्त ऑक्सीजन मास्क लगाकर सोना पड़ता है.


Sumo wrestler



सामान्य लोगों से 10 साल कम जीते हैं सूमो पहलवान

अगर एक सामान्य जीवन जीने वाले आदमी की बात करें, तो उसके मुकाबले सूमो पहलवानों का जीवन कम होता है. इतना सारा खाने के बाद जिंदगी आम लोगों से कम हो जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूमो पहलवानों की औसत आयु, सामान्य लोगों की तुलना में 10 साल कम होती है.


sumo ring

3 घंटे करते हैं प्रैक्टिस

सूमो पहलवान खाने के अलावा दिन भर में 3 घंटे प्रैक्टिस करते हैं. उन्हें बचपन से ही हर तरीके से तैयार किया जाता है, फिर चाहे वो ऑटोग्राफ देना ही क्यों न हो. सूमो मठ में ही रहते हैं और एकदम टाइट रूटीन के अंतर्गत, इनके लिए आठ घंटे की नींद लेना भी जरूरी होता है…Next

Read More:

मशहूर क्रिकेटर से बिना शादी मां बन गई ये अभिनेत्री, आज इनकी बेटी हैं नामी चेहरा

कारगिल युद्ध में भारत पर पाक कर सकता था परमाणु हमला! सेना ने ऐसे चटाई धूल

बीमारी की चपेट में आ गए ये सितारे, किसी को हुआ डेंगू तो किसी को कैंसर

मशहूर क्रिकेटर से बिना शादी मां बन गई ये अभिनेत्री, आज इनकी बेटी हैं नामी चेहरा
कारगिल युद्ध में भारत पर पाक कर सकता था परमाणु हमला! सेना ने ऐसे चटाई धूल
बीमारी की चपेट में आ गए ये सितारे, किसी को हुआ डेंगू तो किसी को कैंसर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh