Menu
blogid : 7629 postid : 1242711

एम्प्लॉयीज को खुश करने के लिए अब कंपनियां कर रही हैं ये सब

आज के समय में प्राइवेट कंपनी अपने एम्प्लॉयीज के लिए सभी सुविधायें मुहैया कराने की कोशिश करती हैं. वन डे आउटिंग, छोटे छोटे सेलिब्रेशन, इंडोर-आउटडोर गेम्स, मूवी शोज, इन्क्रीमेंट, बोनस, फेस्टिवल गिफ्ट्स तो कभी मैटरनिटी लीव इन्ही सुविधाओं का हिस्सा हैं जिसके चलते वहाँ काम करने वाले कर्मचारियों का इंटरेस्ट बना रहे और वो अपने ऑफिसियल एनवायरनमेंट को एन्जॉय कर सके.

चीयर लीडर्सकरेंगी एम्प्लॉयी को इंटरटेन

आईटी कम्पनीज में काम करने वाले कुछ एम्प्लॉयी स्ट्रेस में आ जाते हैं. जिसके चलते चाइना की एक आईटी कंपनी ने अपने यहाँ प्रोग्रामिंग चीयर लीडर्स की नियुक्ति की है, जो ऑफिस में काम करने वाले एम्प्लॉईज़ को रिलैक्स करने का काम करते हैं. प्रोग्रामिंग चीयर लीडर्स की पोस्ट के लिए विशेष रूप से केवल गुड-लुकिंग और स्मार्ट लड़कियों को नियुक्त किया गया है.


cheerleaders

कुछ ऐसा होगा चीयर लीडर्स का काम

जिन ऑफिस में ज्यादातर पुरुष काम करते हैं वहाँ पर सोशलाइजेशन की कमी को देखते हुए यह प्रपोज़ल पास किया गया. चीयर लीडर्स को मुख्य रूप से तीन काम करने होंगे. प्रोग्रामर्स के लिए अच्छे ब्रेकफास्ट का अरेंजमेंट ताकि एम्प्लोयी प्रॉपर एनर्जी वाला फ़ूड लेकर सारा दिन वर्क प्रेशर ले सके. काम के बीच में फ़ोन चैट और थोड़े सोशल मीडिया डिस्कशन जो उनको समय रिफ्रेश करेंगे और मेल एम्प्लॉयी अपोजिट जेंडर के साथ कम्फर्ट होकर अपने सोशल सर्कल को एक्स्प्लोर कर सकेंगे.


china offc4

1.11 करोड़ के इस घोड़े की लाइफस्टाइल नहीं है किसी नवाब से कम, भारतीय ने खरीदा

ऑफिस के काम से ना हो तनाव

सारा दिन बैठने से होने वाली थकान से रिलैक्स होने के लिए पिंग-पांग और सिंग-सांग जैसे फन गेम तो कभी टेबल टेनिस जैसे फिजिकल एक्टिविटी एम्प्लॉयी के लिए कम्फर्ट का काम करेंगी .इसके लिए अभी तक कोई स्पेशल डिप्लोमा या कोर्सेज का प्रोसेस नहीं है, लड़कियों को कुछ एक्सपर्ट सीनियर द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें लड़कियों को खुशनुमा माहौल बनाने की तरीके बताये जाते हैं.

cheerleaders-China

चीयर-लीडर्स के आने से खुश एम्प्लॉयी


China

यह कहना अभी मुश्किल हैं कि अब तक कितनी कंपनी इस प्रपोज़ल को अपना चुकी हैं और कितनी भविष्य में अपनाएंगी, लेकिन अगर यह सफल रहा तो निश्चित तौर पर जहाँ युवाओं को अपना कॅरियर बनाने का एक नया अवसर मिलेगा, वहींं कम्पनीज की प्रोडक्टिविटी में भी फर्क आएगा…Next


Read More:

इतिहास का सबसे निर्दयी राजा, 4 पत्नियों और 500 रखैलों से हैं इसकी 1,171 संताने

संत के श्राप का दंश झेल रहा है ये राजवंश, 55 साल से ज्यादा नहीं रहता कोई जीवित!

ये अफ्रीकी राजा दूसरे देश में रहकर ‘स्काइप’ से करता है अपनी प्रजा पर शासन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh