Menu
blogid : 7629 postid : 898795

फुटपाथ पर सोने वाले इस बेघर बुजुर्ग ने बनाई है ऐसी बॉडी

आईने में खुद को देखते हुए कई बार आपने भी ख्वाहिश की होगी कि आपकी बॉडी मनचाहे शेप में आ जाए. लेकिन व्यस्त जीवन, खाने-पीने का सही प्रबंध न हो पाना, नींद आदि कई बहाने हमारे पास होते हैं व्ययाम के लिए समय न निकाल पाने के लिए.  खैर 50 साल के जैकस सयागह के बारे में पढ़कर आपको इन सभी बहनों के बारे में दुबारा सोचने की जरुरत पड़ सकती है.


jacues 2


पेरिस की सड़कों पर इस आदमी को वर्क आउट करते देख आप दंग रह सकते हैं. जैकस सयागह बेघर हैं और वे सड़कों पर ही अपनी जिंदगी गुजर-बसर करते हैं, पर उनके शरीर को देखकर अच्छे-अच्छे बॉडीबिल्डर भी शर्मा सकते हैं. इस उम्र में भी उनकी फिटनेस कमाल की है. उनकी मसल्स देखकर विश्वास ही नहीं होता कि वे बेघर हैं.


Read: कभी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाला यह क्रिकेटर आज है बॉडी बिल्डिंग चैंपियन


जैकस ने बॉडीबिल्डिंग के अलावा कराटे में भी महारथ हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने वेट लिफ्टिंग, जूडो और वेट ट्रेनिंग भी सीख रखी है. लोग पॉश इलाकों के आलीशान अपार्टमेंटों में रहते हैं, उनके पास सारी सुविधाएं मौजूद होती हैं. उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके पास दोस्त और रिश्तेदार होते हैं, बावजूद ऐसे कम ही लोग नियमित व्ययाम जारी रख पाते हैं.


jac


ऐसे में जिज्ञासा उठती है कि वह कौन सी प्ररेणा है जो इतने वर्षों तक जैकस को ऐसी फिटनेस बनाए रखने के लिए प्रेरित करती रही.


jacues 1


जैकस के अनुसार उनके पोते ही उनकी एकमात्र प्रेरणा हैं. “मैं नहीं चाहता कि मेरे पोते सोंचे कि उनके दादा निखट्टू हैं. मैं चाहता हूं कि वे मुझपर गर्व कर सकें. मैं अपनी जिंदगी में बस इतना ही चाहता हूं.” जैकस का मानना है कि हमें कई चीजों में समय गंवाने की बजाए वह करना चाहिए जो हम वास्तव में करना चाहते हैं. Next…


Read more:

अपनी जीभ से आंखों को छू लेती है यह महिला

दुनिया का सबसे ताकतवर बौना हुआ 6 फीट 3 इंच लंबे किन्नर के प्यार में घायल

इस व्यक्ति ने 21 वर्ष की युवती से लेकर 105 वर्ष की वृद्धा के साथ किया है डेट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh