Menu
blogid : 7629 postid : 1092132

170 लोगों की आबादी वाला यह द्वीप है धरती का प्राकृतिक तारामंडल

हर साल जुलाई में जापान के लोग तानाबाता नाम का एक त्योहार मनाते हैं. यह त्योहार एक पुरानी लोककथा से संबंधित है जिसमें दो प्रेमी आकाशगंगा के कारण एक दूसरे से जुदा रहते हैं औऱ सिर्फ इस त्योहार के दिन ही एक दूसरे से मिल पाते हैं.



e



इस प्रेम कहानी से पता चलता है कि तारों का जापान की सभ्यता में क्या महत्व है लेकिन जापान के एक द्वीप ओगाशिमा के लोगों के लिए तारों और आकाशगंगा का महत्व कथा-कहानियों से कहीं अधिक है. टोक्यो शहर के दक्षिण में स्थित यह अद्भुत आकृति का द्वीप ‘प्राकृतिक तारामंडल’ के रुप में विख्यात हो रहा है. ओगाशिमा धरती के उन कुछ चुनिंदा जगहों में से एक है जहां से विस्तृत आकाश को साफ-साफ देखा जा सकता है. रात के समय इस द्वीप से तोरों को निहारना अपने आप में एक कमाल का अनुभव होता है.


Read: झोपड़ी नहीं होटल है ये, जानिए क्या है सुविधाएं


इस द्वीप पर केवल 170 लोग बसते हैं और यह टोक्यो से 260 किमी की दूरी पर स्थित है. 8.7 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला यह आईलैंड पानी से काफी ऊपर है. रात के समय इस आईलैंड के चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ समुद्र दिखाई देता है, और आकाश में दूर तक फैले चमकते तारे. इस आइलैंड से आकाशगंगा को निहारना कमाल का अनुभव देता है.


smphoto01


इस द्वीप पर एक गर्म जल का झरना भी है. हालांकि इस द्वीप तक पहुंचना इतना आसान भी नहीं है. यहां तक पहुंचने के लिए आपको 70 मिनट की हेलीकॉप्टर या जहाज से यात्रा करनी होगी जो कि कतई सस्ता नहीं है. आप 14 घंटे की नौकायात्रा करके भी इस द्वीप तक पहुंच सकते हैं. Next…


Read more:

रावण की मृत्यु के पश्चात भगवान राम ने किया था यहां यज्ञ, अब बन चुकी है भूतिया स्थल

बेजान खिलौने जब रात के अंधेरे में पीछा करते हैं तो सन्नाटा और भी खौफनाक हो जाता है, जानिए इस हॉंटेड द्वीप की हकीकत

हर मौत यहां खुशियां लेकर आती है….पढ़िए क्यों परिजनों की मृत्यु पर शोक नहीं जश्न मनाया जाता है!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh