Menu
blogid : 7629 postid : 713050

जरा हटके जरा बचके, ये है मुंबई मेरी जान

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री, लेटेस्ट फैशन, ग्लैमर, लाइट्स और बड़ी-बड़ी इमारतों का शहर मुंबई, दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वे लोग जो बचपन से हीरो-हिरोइन बनना चाहते हैं उनके लिए तो मानों मुंबई एक तीर्थ स्थल जैसा है, साथ ही उन सैलानियों को भी मुंबई बहुत प्रभावित करती है जिन्हें समुद्र के किनारे बैठकर पुरानी यादें ताजा करने का शौक है. मुंबई की आबोहवा, भारत के अन्य शहरों से थोड़ी अलग और मॉडर्न है इसलिए विदेशी पर्यटक भी यहां पूरे साल भ्रमण करते रहते हैं.


भागता-दौड़ता शहर मुंबई, जो कभी किसी के लिए ना तो रुकता है और ना ही किसी का इंतजार करता है, में अपना घर बसाने का ‘गोल्डन ड्रीम’ सभी देखते हैं. लेकिन आए दिन होने वाले खर्च का हिसाब लगाया जाए तो यह एहसास बहुत जल्द ही हो जाता है कि मुंबई में रहना कोई खाला जी का घर नहीं है तो यह गोल्डन ड्रीम एक बुरे सपने जैसा लगने लगता है.

Mumbai_Skyline_at_Night


एक औसत भारतीय के लिए मुंबई में रहना भले ही एक टफ काम हो लेकिन वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2014 इंडेक्स के अनुसार मुंबई दुनिया का सबसे सस्ता शहर है. हैरान मत होइए ये हम नहीं बल्कि आधिकारिक रिपोर्ट में लिखा है कि सपनों का शहर मुंबई दुनिया के अन्य शहरों के मुकाबले काफी सस्ता है और यहां रहना इतना भी खर्चीला नहीं है जितना कि लोग समझते हैं. खैर यह तो इस रिपोर्ट को तैयार करने वाले लोगों की राय है क्योंकि वे बेचारे जो वहां रहते हैं, दिन-रात मेहनत कर अपने परिवार को एक अच्छी जिन्दगी देने की कोशिश करते हैं, उनसे तो किसी ने पूछा नहीं. इतना ही नहीं वे लोग जो मुंबई जाने का सपना हर पल देखते हैं उनसे पूछो ये रिपोर्ट पढ़कर उनके दिल पर क्या बीती होगी!


क्यों उसकी भूख उसे इंसान निगलने के लिए मजबूर करती है?


खैर ज्यादा इमोशनल हुए बिना हम आपको आगे बताते हैं कि इस रिपोर्ट में और क्या-क्या लिखा है. वैल्यू ऑफ मनी को वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2014 इंडेक्स का आधार बनाया गया है. उदाहरण के तौर पर मुंबई में 1 किलोग्राम ब्रेड खरीदने के लिए आपको 0.91 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे, वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 1.05 डॉलर है. जबकि दुनिया के सबसे महंगे शहर सिंगापुर में ब्रेड की कीमत 3.36 डॉलर है.


इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की 2014 की रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर है. इस लिस्ट में सिंगापुर के बाद पैरिस, ओस्लो, ज्यूरिक और सिडनी का नाम आता है.


दुनिया के महंगे शहरों का नाम जानकर तो कोई फायदा है नहीं तो चलिए हम आपको 10 लीस्ट एक्सपेंसिव जगहों के बारे में बताते हैं, ताकि आप अपनी छुट्टियां वहां प्लान कर सकें:


मुंबई(भारत)

कराची(पाकिस्तान)

नई दिल्ली(भारत)

दमास्कस(सीरिया)

काठमांडू(नेपाल)

अल्जीयर्स(अल्जीरिया)

बुखारेस्ट(रोमानिया)

पनामा शहर(पनामा)

जेद्दा(सऊदी अरब)

रियाद(सऊदी अरब)


Read More

जब मौत ने अपना रास्ता बदल लिया…..

फिर लौट आया है पिशाच

जब इंसानी खून से रिझाया गया देवताओं को


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh