Menu
blogid : 7629 postid : 793083

धड़कनें रूक जाने के बाद उसने बयाँ किया कुछ ऐसा कि…….

क्या मौत के बाद ज़िंदगी मुमकिन है? क्या धड़कनों के बंद होने के बाद भी चलता रहता है दिमाग? कहते हैं प्राण निकल जाने के बाद मनुष्य दूसरे जहाँ की यात्रा पर निकल पड़ता है. पृथ्वी पर केवल उसका शरीर ही रह जाता है…………….. …शांत और श्वासविहीन.  अगर आप ऐसा सोचते हैं तो ये ख़बर आपको देगा एक झटका. एक ऐसा झटका जिसपर विश्वास करने में आपको लगेगा समय.चिकित्सकों ने एक ऐसा शोध किया है जिससे यह पता चला कि धड़कनों के बंद हो जाने के बाद भी आदमी को रह सकती है चीज़ें याद.




stock-footage-patient-on-bed




यूनाइटेड किंगडम में एक टीम हृदय गति रूकने के शिकार हुए रोगियों पर पिछले चार वर्षों से एक शोध कर रही थी. इस शोध का विषय यह था कि क्या मौत के बाद भी ज़िंदगी चलती रहती है.इस शोध में हृदय गति रूकने के समय रोगियों के अनुभवों का विश्लेषण किया गया. इसमें 40 प्रतिशत रोगियों ने चिकित्सीय दृष्टिकोण से उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद भी उनमें चेतना रहने की बात स्वीकारी है.




अब तक विशेषज्ञों की यह मान्यता थी कि हृदय गति रूक जाने के 20 से 30 सेकेंड के बाद इंसान का दिमाग कार्य करना बंद कर देता है. इसलिए मौत के बाद चेतना का होना असम्भव है.इस नए शोध में यह दावा किया गया है कि एक रोगी की हृदयगति रूकने के समय जब वो ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा था तब उसको बचाने के लिए जो भी उपाय किए जा रहे थे उसे वो अच्छी तरह याद है. बचाए जाने के बाद उसने खुद वो बातें बताई जो उसने मौत से जूझने के दौरान महसूस की.




Read:  विश्व हृदय दिवस 2011 : एक संसार, एक घर और एक दिल



साउथैम्पटन विश्वविद्यालय में शोधार्थी और इस शोध का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर सैम पामिया कहते हैं कि अधिकतर रोगियों द्वारा वर्णित अनुभव भ्रामक व कल्पना से प्रेरित थे. परंतु एक रोगी ने उस समय उसके आसपास चल रही गतिविधियों का एकदम सटीक वर्णन किया है.



Read:  हृदय के लिए तनावमुक्त कार्यस्थल



उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि हृदय गति रूक जाने के बाद दिमाग काम करना बंद कर देता है लेकिन इस मामले में करीब 3 मिनट तक रोगी को सबकुछ याद रहा जो आश्चर्यजनक है. उस कक्ष में जो भी हुआ वह उसे पूरी तरह याद है. उसे मशीन की बीप दो बार सुनाई दी जिसके बजने का अंतराल तीन मिनट का है. इससे हम इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि उसे तीन मिनट तक की सारी गतिविधियाँ सही से याद थी.डॉक्टर पैम ने यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रिया के 15 अस्पतालों के 2,060 रोगियों पर यह शोध किया है.



Read more:

स्वस्थ हृदय के उपाय

स्वस्थ हृदय के घरेलू नुस्खे

एक अविश्वसनीय बच्चे के जन्म पर पूरी दुनिया में बहस छिड़ गई है, आखिर क्यों सवाल बन गया यह बच्चा?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh